सैलरी कम मिलने की वजह से इंडिगो के कर्मचारियों गए लिव पर ,एविगेशन सेक्टर में हुयी हलचल।
२ दिन हो गए कम सैलरी का विरोध करते हुए ,इंडिगो एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस के कर्मचारी छुट्टियों पर गए हुए है।
ये कर्मचारी दिल्ली और हैदराबाद की इंडिगो एयरक्राफ्ट के है ,पहले भी २ जुलाई को इंडिगो एयरक्राफ्ट के केबिन स्क्रू बढ़ी संख्या में छुट्टियों पर गयी थी।
२ जुलाई को इण्डोगो के केबिन स्क्रू की एक बड़ी टीम बीमारी की बात कह कर छुट्टियों पर चले गए थे।
सूत्रों के अनुसार ये पता चला है की इंडिगो के वो स्क्रू मेम्बर्स बीमार नहीं थी ,वो तो एयर इंडिया के भर्ती अभ्यं इंटरव्यू देनी के लिए छुट्टियों पर गयी थी।
रिपोर्ट के अनुसार इंडिगो में अपने कर्मचारियों की सैलरी कोरोना महामृ के दौरान काम की थी ,जो की अबतक नहीं बढ़ाई गयी।
तो कर्मचारियों की इस असंतुष्टि से कर्मचारि छुट्टिया ले रहे है ,और इसी दौरान टाटा की एयर इंडिया कंपनी ने स्कू मेम्बर्स की भर्ती शुरू कर दी है।
इसीलिए इंडिगो के स्क्रू मेम्बर्स संग कई कर्मचारी छुट्टिया लेकर जेट एयरवेज और एयर इंडया कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा रहे है।
लेकिन इस दौरान इंडिगो में मीडिया में अपनी चुप्पी सधी है ,इंडिगो अपने कर्मचारियों पर कोई लीगल एक्शन ना ले ,इसीलिए कर्मचारि लिव देकर छुट्टियों पर गए है।
दूसरी तरह राकेश झुनझुनवाला समर्पित अकासा एयरलाइन को लाइसेंस मिल गया है ,और वो उड़ान भरने के लिए तैयार है
इसीलिए कंपनीने ने हाली में ही कई स्क्रू मेम्बर्स की हायरिंग की है ,और भी कर्मचारियों की हायरिंग अकासा एयरलाइन में चालू है।
राकेश झुनझुनवाला समर्पित अकासा एयरलाइन को लाइसेंस मिल गया है ,भरने वाली है उड़ान -