प्रोमोटर की हिस्सेदारी बेचने से इस शेयर में आयी भारी गिरावट 

आज यानि १६ फेब्रुवारी को इंडिगो शेयर में ५ फीसदी की गिरावट नज़र आयी। 

रिपोर्ट के अनुसार इंडिगो की एक पैरेंट कंपनीके प्रोमोटर ने ४ फीसदी स्टेक खबर है। 

और इस खबर से इंडिगो शेयर ५ फीसदी गिरकर १९०० रु पर ट्रेड कर रहा है। 

रिपोर्ट के अनुसार इंडिगो के १.५६  शेयर्स की ब्लॉक डील लांच की गयी है। 

इंडिगो के प्रोमोटर राकेश गंगवाल और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल ने पहले भी कुछ स्टेक बेचा था। 

सितंबर के महीने में इन्होने इंडिगो की पैरेंट कंपनी के २.७४ फीसदी शेयर बेचे थे। 

यह ७ बैंक दे रहे है अपने फिक्स्ड डिपोसिट पर ८ फीसदी से भी ज्यादा के रिटर्न्स

डाकघर टाइम डिपोसिट योजना क्या है ,कैसे करे निवेश ?