इधर महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है ,और ऊपर इन बैंको ने अपने होम लोन के इंट्रेस्ट रेट बढ़ा दिए है। 

मिडल क्लास लोगो के लिए फिर बढ़ा  EMI का बोझ ,इन चार बैंको ने बढ़ा दिए होम लोन के ब्याज दर। 

हाऊसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने अपनी लोन की इंट्रेस्ट में ०.०५ फीसदी की बढ़ोतरी की है। 

यानि की अभी आपको ३० लाख के होम लोन पर ७.१५ फीसदी इंट्रेस्ट देना होगा ,महिलाओं के लोन पर ७.१० फीसदी इंट्रेस्ट देना होगा। 

अगर आपने ७५ लाख रुपये का लोन लिया है तो आपको ७.४० फीसदी का इंट्रेस्ट देना होगा ,उसके उपर के लोन के लिए ७.५० फीसदी इंट्रेस्ट देना होगा। 

पंजाब नेशनल बैंक ने होम लोन पर ०.१५ फीसदी का इंट्रेस्ट रेट बढ़ा दिया है। ३ साल या उनके ज्यादा के अवधि के लिए आपको ७.७० फीसदी का इंटरस्ट देना होगा। 

ICICI बैंक ने १ साल या उसके ऊपर के  वधि के लिए होम लोन का ब्याज दर ७.५५ फीसदी कर दिया है। 

बैंक ऑफ इंडिया ने ३ साल या उसके उपर के अवधि के लिए होम लोन का ब्याज दर ७.७० फीसदी तक बढ़ा दिया है। 

इन चार बैंको ने दी हुयी लोन की इंट्रेस्ट रेट १ जून २०२२ से लागु हो गयी है। आपको जो बैंक है उसमे जाकर आप पता कर सकते है। 

अगर आपको लोन चाहिए तो आप कम ब्याज पर सरकार का प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ले सकते है ,उसके लिए उसे विस्तार में जाने -