एचडीएफसी बैंक ने इन अकाउंट पर बढ़ाये चार्जेज ,क्या आपका भी है अकाउंट 

एचडीएफसी बैंक में कॅश डिपोसिट की लिमिट ख़तम होने के बाद इन अकाउंट पर बढ़ाये चार्जेज। 

1 नवंबर २०२२ से  hdfc बैंक के १००० रुपये के ट्रांसक्शन पर ३.५ रुपये चार्जेज लिए जायँगे। 

पहले HDFC बैंक के १ हजार रुपये के ट्रांसक्शन पर ३ [रुपये का चार्जेज लगता था। 

 डिपोसिट की फ्री की लिमिट ख़तम होने के बाद यह चार्जेज लिए जायेंगे। 

 यह चार्जेज करंट अकाउंट यानि बचत खाता ,असेट करंट अकाउंट ,यि कॉमर्स करंट अकाउंट 

 साथ ही  प्रोफेशनल करेंट अकाउंट ,एग्री करेंट अकाउंट ,ट्रेड  करेंट अकाउंट ,फ्लैक्सी करेंट अकाउंट 

और अस्पतालों/नर्सिंग होम, मर्चेंट एडवांटेज करंट अकाउंट आदि खातों पर लगाए जाएंगे।

SBI ने इस स्पेशल फिक्स्ड डिपोसिट स्किम के बढ़ा दिए ब्याज दर।