आज है हर्षा इंजीनियर का अलॉटमेंट ,जाने कैसे चेक करे अलॉटमेंट स्टेटस 

आज यानि २१ सितंबर २०२२ को हर्षा इंजीनियर आईपीओ का है अलॉटमेंट। 

हर्षा इंजीनियर का आईपीओ आखरी दिन ७२ गुना से जयादा सब्सक्राइब हुआ है। 

इसीलिए हर्षा इंजीनियर की लिस्टिंग बंपर होने की संभावना है। 

इसीलिए हर कोई अपने अलॉटमेंट स्टेटस की रह देख रहा है। 

हर्षा इंजीनियर आईपीओ का अलॉटमेंट जानने के लिए आपको link Intime वेबसाइट पर जाना होगा। 

वेबसाइट में जाकर आपको अपना आईपीओ सेलेक्ट करना होगा ,

अपना पैन कार्ड डिटेल्स भरने के बाद search बटन पर क्लिक करना होगा। 

अगर आपको अलॉटमेंट मिला है तो निचे क्वांटिटी आ जाएगी ,नहीं मिला तो क्वांटिटी में ०० आ जायेगा 

हर्षा इंजीनियर इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के बिज़नेस को समझे