हर्षा इंजीनियरिंग इंटरनेशनल कंपनी के बारे में डिटेल्स ,जानिए क्या है बिज़नेस 

हर्षा इंजीनियरिंग इंटरनेशनल कंपनी का प्रेसिशन बेअरिंग केज बनाए का बिज़नेस है। 

साथं ही कंपनी इंजीनियरिंग और सोलर ईपीसी इन दो सेगमेंट में कार्यरत है। 

हर्षा इंजीनियरिंग इंटरनेशनल कंपनी भारत में आर्गेनाइज्ड सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। 

हर्षा इंजीनियरिंग इंटरनेशनल कंपनी का बिज़नेस २५ से अधिक देशो में फैला है। 

कंपनी के मुनाफे की बात करे दो कंपनी का मुनाफा साल दर साल बढ़ता रहता है। 

हर्षा इंजीनियरिंग का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष ४५.४४ करोड़ रुपये रहा है।  

जो इस वर्ष २०२२ में बढ़कर ९१.९४ करोड़ रुपये हो गया है। 

रेवेन्यू की बात करे तो पिछले वर्ष ८७६ करोड़ रुपये रहा था। 

जो इस वर्ष २०२२ में बढ़कर १३३९ करोड़ रुपये तक पहुँच चूका है।