इस योजना के तहत सरकार दे रही है पति-पत्नी दोनों को ६ हजार रुपये 

इस योजना के तहत रिटायरमेंट के बाद पति पत्नी अपना जीवन आसानी से बिता सकते है। 

इस योजनाए का लाभ खासकर हमें हमरी बुढ़ापे में होता है। 

और उस सरकारी योजने का नाम है अटल पेंशन योजना। 

अटल पेंशन योजने अंतरगय पति-पत्नी दोनों एक साथ इसमें निवेश कर सकते है। 

अगर पति-पत्नी २०० रुपये महीने का इसमें निवेश करते है ,

६० साल तक इस निवेश को बनाये रखते है ,तो उन्हें प्रति माह ६ हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। 

यानि की सिर्फ २०० रुपये प्रति माह पर ७२ हजार रुपये सालाना पेंशन। 

इस योजने का उद्देश्य है की असंघटित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना। 

इस योजना का खाता खोलने के लिए आपकी उम्र १८ साल से ४० साल के बिच होनी चाहिए। 

इस योजने के लिए आप बैंक में या पोस्ट ऑफिस में खाता खोल सकते है। 

इस योजना के माध्यम से आप कम से कम १ हजार रूपये और अधिकतम ५ हजार रुपये की पेंशन ले सकते है।