सोने के भाव फिलाल उसके उच्चतम लेवल से ४,४०० रुपये से कम दाम में मिल रहा है।
इतनी गिरावट के बाद यही सही वक्त है ,सोना खरीदने का।
लगातार पिछले दिनों से सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखि जा रही है।
एक्सपर्ट का मानना है की ,आगे चलकर सोने में बढ़ोतरी होने वाली है।
इसीलिए आज १८ जुलाई २०२२ को सोने के कीमतों में मामूली बढ़त देखने को मिली।
और साथ ही चांदी की कीमत में भी हलकासा उछाल देखने को मिला।
वही २४ कैरेट शुद्ध सोने का भाव फिलाल पचास हजार के पार चला रहा है।
और चांदी का जाने तो ९०० शुद्धता की चांदी का भाव बी ५० हजार के पार चल रहा है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक,
सर्राफा बाजार में 18 जुलाई की सुबह 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 50629 रुपये प्रति 10 ग्राम
जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 55574 रुपये प्रति किलो है।
४५०० रुपये सस्ती हो सकती है चांदी ,जानिए कब है खरीदने का मौका?