गौतम अडानी पहले करते थे कमोडिटी ट्रेडिंग,अब बन गए दुनिया के २रे आमिर इंसान  

आज गौतम अडानी की संपति  १५५.५ बीलिव डॉलर बन गयी है। 

फ़ोर्ब्स रियल टाइम बिलिनियर इंडेक्स के मुताबिक अडानी २ रे आमिर इंसान बन गए है। 

गौतम अडानी ने बर्नार्ड अर्नॉल्ट को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। 

कॉलेज छोड़ने के बाद गौतम अडानी ने होरो का व्यापर शुरू किआ था। 

कॉलेज छोड़ने के बाद गौतम अडानी ने होरो का व्यापर शुरू किआ था। 

औ आज उनका बिज़नेस इतना आफत हो गया है की ,उनकी बिज़नेस सबका केंद्र बन चुकी है। 

बन्दरगाह से लेकर ,एयरपोर्ट तक और पावर से लेकर अन्य  व्यापारों तक उनका बिज़नेस फैला हुआ है। 

गौतम अडानी के पास प्राइवेट करो का कलेक्शन है। 

साथ ही गौतम अडानी के पास प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर भी है। 

गौतम अडानी कुल ७ हवाई अड्डों के मालिक है। 

अडानी ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी कोयला खदानों में से एक कारमाइकल खदान का मालिक हैं।