अडानी ग्रुप के गौतम अडानी को मिला आज ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड २०२२
गौतम अडानी के नेतृत्व के लिए उन्हें USIBC के द्वारा सन्मानित किया गया।
USIBC-यूएस इंडिया बिज़नेस कौंसिल ,द्वारा दिया गया अवार्ड।
इस सुनहरे अवसर पर गौतम अडानी ने कुछ बातें कही।
गौतम अडानी ने कहा मुझे यह अवार्ड भारत स्वतंत्रता दिवस की ७५ वर्षगाठ के वासर पर मिला है।
और आगे उन्होंने ने कहा ये बहुत गर्व की बात है की USIBC का अवार्ड मुझे मिला।
और में आभारी हूँ मुझे इन सभी व्यापारी ,इंडस्ट्री लीडर्स ,
और उच्च अधिकारीको के सामने बोलने का मौका मिला।
गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे आमिर इंसान।