बैंको ने एफसीएनआर जमा ब्याज दरों में की बढ़ोतरी ,जानिए कितना फायदा या नुकसान 

भारतीय रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। 

भारतीय रिज़र्व बैंक के रेपो रेट पहले ०.०५ फीसदी थे ,जो बढाकर ५.४ फीसदी कर दिए गए है। 

आरबीआई ने पिछले 3 मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

रेपो रेट बढ़ने से बैंको ने भी अपने फिक्स्ड डिपोसिट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। 

एचडीएफसी ,पीएनबी ,एसबीआई ,कोटक समेत और भी बैंको ने FD के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। 

यस बैंक ने एनआरई FD का ब्याज दर प्रति वर्ष ७.०१ फीसदी कर दिया है।  

यह ब्याज दर सिर्फ ५ करोड़ से कम के निवेश के लिए है। 

और साथ ही ७.०१ का ब्याज दर १२ महीनो से लेकर १८ महीने के अवधि के लिए रखा है। 

यस बैंक काम अवधि के डॉलर एफसीएनआर की जमा पर प्रति वर्ष ४.२५ का ब्याज देगा। 

इंक्रीमेंटल फंड फ्लोज में सहायता के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार बैंक ने ये कदम उठाए गए हैं।

इससे पहले आरबीआई ने फॉरेन करेंसी नॉन-रेजिडेंट जमा पर अपनी उच्चतम ब्याज दर में 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी।