सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किसानो के हीत में कई ये बात,अब,किसानो की पैसो की दिक्कत ख़त्म 

किसानो हित के लिए और आर्थिक मदत के लिए केंद्र सरकार नयी नयी योजनाये लाती रहती है। 

अभी केंद्र सरकार ने किसानो के हित में बैंक कर्जे के विषय पर ध्यान देने की बात कही है।  

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ग्रामीण बैंको को किसान को कर्जा देने के विषय पर ध्यान देने की बात कही। 

अमित शाह ने कहा की किसानो सिंचाई परियोजनाओं और अन्य अवसरंचनाओं की बात कही।  

साथ ही उन्होंने समेत कृषि क्षेत्र के लिए लम्बी अवधि पर कर्जा देने की बात कही।

आगे अमित शाह ने कहा भी हमारे भारत में ४९.४ करोड़ एकड़ कृषि भूमि है। 

उन्होंने ने कहा की हम अगर भारत की भूमि को सिंचिज किया जाये तो हम पूरी दुनिया का पेठ भर सकेंगे। 

उन्होंने छोटे किसानो को आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए किसानो को कर्जा देने की बात कही है। 

शाह ने कहा कि सहकारिता बैंकों को केवल बैंकों के तौर पर काम नहीं करना चाहिए

बल्कि सिंचाई जैसी कृषि अवसंरचना की स्थापना जैसी अन्य सहकारी गतिविधियों पर भी ध्यान देना चाहिए.

किसानो की ये ५ योजनाए ,जो कर सकती है आपको मालामाल, जल्दी से उठाईये लाभ -