अब नहीं खरीदना चाहते एलोन मस्क ट्विटर को ,फेक अकाउंट की जानकारी मुहैय्या करने में विफल का लगाया ट्विटर पर आरोप
एलोन मास्क ने तय की गयी ४४ बिलियन डॉलर की पेशकश को छोड़ देने का लिया निर्णय ,कहा अब नहीं खरीदना ट्विटर।
शुक्रवार को एलोन मास्क ने ये एलान किया की वो ट्विटर को नहीं खरीदेंगे ,क्युकी ट्वीटर उनके समझोते के कई प्रावधानों का उल्लंघन कर रह है।
अप्रैल में मस्क ने ट्विटर के साथ 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 44 बिलियन डॉलर के लेनदेन में अधिग्रहण समझौता किया।
और उन्होंने इस समझोते को रोक लगते हुए कहा की ट्विटर के ५ फीसदी अकाउंट फेक है ,उसमे बॉटऔर स्पैमर्स है।
मस्क ट्विटर को खरीदने के अपने प्रयास में अकेले नहीं जा रहे थे, लैरी एलिसन, वेंचर कैपिटल फर्म आंद्रेसेन होरोविट्ज, फिडेलिटी, क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनेंस
और कतर की राज्य निवेश फर्म जैसे कुछ अरबों में पिचिंग करने वालों में से हैं।माना जाता है कि प्लेटफॉर्म पर स्पैम और बॉट्स के बारे में ट्विटर का डेटा सत्यापन योग्य नहीं है।
एलन मस्क टीम ने ट्वीटर को पात्र लिखते हुए कहा ,खरीद समझौते के कई उल्लंघनों का हवाला देते हुए ट्विटर को खरीदने के लिए अपने 44 बिलियन अमरीकी डालर के सौदे को समाप्त कर रहे हैं।
अडानी ग्रुप अब टेलीकॉम सेक्टर में आने की तैयारी में ,अंबानी के जिओ और मित्तल के आरटल से होगा मुकाबला।