इस शेयर ने पिछले पांच दिने के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को ४० फीसदी से भी ज्यादा के रिटर्न्स दिए। 

बाजार के इस चढ़ाते उतरते माहौल में बाजार के इंडेक्स ने काफी नेगेटिव रिटर्न्स दिए है ,और निवेशकों भी भरी नुकसान हुआ है। 

लेकिन कुछ स्टॉक बहुत तेजी से उछल भी रहे है ,और बस कुछ टट्रेडिंग सेशन में भी निवेशकों को ४० फीसदी रिटर्न्स दे रहे है। 

वैसाही एक स्टॉक है जिसका नाम है ईकेआई एनर्जी सर्विसेस लिमिटेड (EKI Energy Services limited).

१ जुलाई २०२२ को EKI की शेयर प्राइज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर १८६१.२५ रुपये थी ,और अभी ७ जुलाई २०२२ क यह स्टॉक २७७० रपये को छू चूका है। 

और अगर एक साल की बात करे तो इस शेयर  निवेशकों को १ साल में १२०० फीसदी का रिटर्न्स दिया है। 

७ जुलाई २०२१ को बॉबमे स्टॉक एक्सचेंज पर ये स्टॉक १८९ रुपये के स्तर पर था ,जो आज ७ जुलाई २०२२ को बढ़कर २७०० रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 

यानि अगर किसीने EKI एनर्जी सर्विसेस लिमिटेड कंपनी के शेयर में किसीने १ साल पहले १ लाख रुपये लगाए होते तो वो आज १४ लाख रुपये बन गए होते। 

ईकेआई एनर्जी सर्विसेस लिमिटेड ये एक एनर्जी प्रोवाइड करने वाली कंपनी है ,और इस शेयर का ५२ हप्तो का हाई लेवल ३१५० रुपये है। 

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

ब्लू चिप शेयर्स में क्यों निवेश करना फ़ायदेमंद होता है। और कोण कोनसे top bluechip shares है। और ब्लू चिप शेयर्स को कैसे पहचानते है। जानिए -

यानि अगर किसीने EKI एनर्जी सर्विसेस लिमिटेड कंपनी के शेयर में किसीने १ साल पहले १ लाख रुपये लगाए होते तो वो आज १४ लाख रुपये बन गए होते।