ड्रीमफोल्क्स में शानदार लिस्टिंग के बाद आयी गिरावट, निवेशकों को हुआ नुकसान 

ड्रीमफोल्क्स का आईपीओ २४ अगस्त से २७ अगस्त तक खुला था। 

६ सितंबर २०२२ को ड्रीमफोल्क्स का शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। 

लिस्टिंग के दिन पर शेयर का प्रीमियम १०० रुपये के पार था। 

लिस्टिंग होने पर शेयर ने अपने निवेष्को को अच्छा मुनाफा दिया। 

ड्रीमफोल्क्स का शेयर लिस्टिंग डे पर ५०५ रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। 

ड्रीमफोल्क्स आईपीओ के इशू प्राइज से ५४.९० फीसदी शेयर लिस्ट हुआ था। 

बाद में कंपनी के शेयर में उछाल आकर ५०८.७ रुपये पर पहुंचा।

लेकिन लिस्टिंग दिन से आज तक शेयर में गिरावट देखि गयी। 

७ सितम्बर बुधवार को ड्रीमफोल्क्स शेयर में ढाई फीसदी की गिरावट आयी। 

७ सितम्बर बुधवार को ड्रीमफोल्क्स शेयर ४५१.६५ रुपये पर बंद हुआ। 

जिन निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए बने हुए है उनका तगड़े मुनाफे का ड्रीम टूटता दिख रहा है।