Dreamfolks आईपीओ की आज लिस्टिंग,१०५ रुपये पहुंचा प्रीमियम 

ड्रीमफोल्क्स आईपीओ की लिस्टिंग का इंतजार ख़त्म ,आज होगा लिस्ट। 

आखिर ड्रीमफोल्क्स कंपनी  मंगलवार को कर रही है डेब्यू। 

जिन निवेशकों को ड्रीमफोल्क्स के आईपीओ में अलॉटमेंट मिला ,उनके लिए खुशखबरी। 

ड्रीमफोल्क्स के शेयर्स का प्रीमियम लगता १०५ रुपये चल रहा है। 

ड्रीमफोल्क्स की लिस्टिंग मजबूत होने का अंदाजा एक्सपर्ट ने लगाया है। 

ड्रीमफोल्क्स सर्विसेस की लिस्टिंग ४३१ रुपये पर होने के चांसेस। 

२४ अगस्त से २७ अगस्त के बिच कुल था ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज का आईपीओ। 

बंपर सब्सक्रिप्शन मिलाने से कई लोगो को नहीं मिला अलॉटमेंट। 

ड्रीमफोल्क्स का ग्रे मार्किट का प्रीमियम भी १०० रुपये के पार स्टेबल रहा। 

ड्रीमफोल्क्स आईपीओ में रिटेल कोटा की तरह से ४३.६६ गुना लगी थी बोलिया। 

ड्रीमफोल्क्स आईपीओ आज यानि ६ सितंबर को मार्किट में १० बजे लिस्ट होगा।