और फिर आपको फर्जी नुकसान दिखाकर ,आपके ट्रेडिंग अकाउंट से आपका पैसा ट्रांसफर कर लेते है।
वो लोग आपको हमेशा बड़े बड़े प्रॉफिट के स्क्रीनशॉट दिखाकर आपके मन में लालच पैदा करते है ,और आपको जल में फंसाते है।
आपको वो ज्यादा लिक्विड स्टॉक या फिर पैनी स्टॉक के जरिये निशाना बनाते है ,और फर्जी नुकसान उपलब्ध करके आपके पैसे निकल लेते है।
ये ईतने शातिर होते है की ,आपको समझ में भी नहीं आएगा ,की आपके साथ फ्रॉड हुआ है ,उल्टा आप आपका लॉस रिकवर करने के चक्कर में और ज्यादा नुकसान कर बेठते है।
इन फ्रॉड लोगो से बचने के लिए ज़ेरोधा ब्रोकर के सीईओ और फॉउंडर कहते है की ,अपने डीमेट अकाउंट की लॉगिन डिटेल्स कभी भी किसी के साथ शेयर न करे।
और ना ही किसी अननोन एप्लीकेशन या वेबसाइट में जाकर अपने डीमेट खाते की डिटेल्स शेयर ना करे।
आपकी डीमेट की डिटेल्स हमेशा सुरक्षित रखिये ,आपको आपके फ्रॉड का पता चल जाये ,तब तक बहुत देर हो चुकी होती है ,और आपको आपके पैसे भी वापस नहीं मिलते।
आपका डीमेट खता हमेशा सेबी रेजिस्टर्ड कंपनी के साथ ही खोले ,ध्यान रहे की शुरुवात के टॉप ब्रोकर्स के साथी अपना डीमेट खाता खोले,जैसे ये ४ स्टॉक ब्रोकर्स -