केंद्र की नक़्शे कदम पर चलते हुए इस राज्य ने भी बढ़ा दिया कर्मचारियों का DA

केंद्र सरकार की तरह ही कर्णाटक राज्य की सर्कार ने अपने कर्मचारियों के DA में की बढ़ोतरी। 

कर्णाटक की बोमई सरकार ने कर्मचारियों के DA में ३.७५ फीसदी की बढ़ोतरी की। 

कर्णाटक के कर्मचारियों के पहले २७.२५ फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था। 

जो अब बढाकर ३१ प्रतिशत कर दिया गया है। 

केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से मिला बड़ा तोहफा।

आखिर हमें जीएसटी (GST) क्यों  [देना पड़ता है ?