कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुआ इजाफा ,अब DA एरियर का इंतजार 

सरकार ने इस सितम्बर में महंगाई भत्ते पर बढ़ोतरी करने का एलान कर दिया है। 

कर्मचारियों का ३४ फीसदी DA में ३८ फीसदी कर दिया गया है। 

१ जुलाई २०२२ ये महंगाई हत्ता लागु किया जायेगा ,और जल्द ही DA के  जायेंगे। 

इस महंगाई भत्ते के बढ़ने से देश के ५० लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा हुआ है। 

साथ ही ६२ लाख पेंशनभोगियों को भी इसका फायदा हुआ है। 

बढ़ोतरी हुए इस DA का एरियर भी रिलीज़ होने जा रहा है। 

केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से मिला बड़ा तोहफा।