भारत में महंगाई २ से ६ फीसदी स्तर से ज्यादा बनी हुयी है ,महंगाई का भार कर्मचारियों पर ना पड़े इसीलिए सरकार महंगाई भत्ता DA-Dearness Allowance)५ फीसदी तक बढ़ा सकती है।

बहरत कर्मचारियों का DA साल में दो बार बढाती है ,एक बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में। 

और अभी पहला  DA तो सरकार बढ़ा चुकी है ,अब दूसरा DA सरकार इस महीने ५ फीसदी तक बढ़ने का प्लान कर रही है। 

कर्मचारियों का DA फिलाला ३४ फीसदी है। और सरकार इस महीने ५ फीसदी बढ़ने वाली है ,यानि की अबसे कर्मचारियों का DA ३९ फीसदी हो जायेगा। 

जानिए की DA बढ़ने से क्या क्या लाभ होने वाले है , और साथ ही ये लाभ कितने कर्मचारियों को मिलने वाल है। 

केंद्र सरकार के जिन अधिकारियो को ३४ फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था ,अब उन्हें बढ़कर ३९ फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। 

फिलाल अभी कर्मचारियों को ३४ फीसदी से महंगाई भत्ता १९,३४६ रुपये मिल रहा है। ५ फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने पर इसमें २,८४५ रुपये बढ़ जायेंगे। 

जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी ५६,९०० रुपये है उनका महंगाई भत्ता ३९ फीसदी होने पर उन्हें २२,१९१ रुपये महंगाई भत्ता मेलगा। 

जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी ५६,९०० रुपये है उनका महंगाई भत्ता ३९ फीसदी होने पर उन्हें २२,१९१ रुपये महंगाई भत्ता मेलगा। 

यानि की DA ३९ फीसदी होने से हर महीने आपकी सैलरी में २,८४५ रुपये बढ़ेंगे ,और सालाना आपकी सैलरी में ३४,१४० रुपये की बढ़ोतरी होगी। 

AICPI इंडेक्स १२७.७ पर आ चूका है ,इसमें १.३५ फीसदी की बढ़ोतरी हुयी है ,अगर ये आकड़ा १२७ के ऊपर जाता है ,तो महंगाई भत्ते में ५ फीसदी बढ़ोतरी होनी तय है। 

कर्मचारियों के भत्तों पर अब नहीं लगेगा जीएसटी ,CBIC ने दिए निर्देश- जानिए पूरी खबर को