कंपाउंडिंग इंटरेस्ट एक ऐसा फॉर्मूला है ,जिससे आप बड़े आसानी से भविष्य में करोड़पति बन सकते है। 

कंपाउंडिंग इंटरेस्ट यानि की चक्रवृद्धि ब्याज ,इसके माध्यम से आप अपने पैसो को कंपाउंड करके करोड़पति बन सकते है। 

कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के लिए आप जितना ज्यादा निवेश और जितना ज्यादा समय के लिए रखते है ,उतनाही ज्यादा आपको रिटर्न्स मिलता है।   

कंपाउंडिंग इंटरेस्ट की प्रक्रिया इस तरह से चलती है की ,आपके निवेश किये गए पैसो पर आपको हर साल ब्याज मिलता है , 

आपको हर साल जो ब्याज मिलेगा ,वो अगले  साल में आपके निवेश के ब्याज पर ब्याज मिलेगा ,यानि हर साल आपका पैसा बढ़ता 

.अगर आपका लक्ष है की आपको १ करोड़ रुपये तक पहुंचना है ,तो हर महीने आपको ४३०४१ रुपये निवेश करने होंगे। 

ये निवेश आपका १० सालो तक चलेगा ,और आपका कुल निवेश ५१.५६ लाख रुपये हो जायेगा ,अगर आपको १२ प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिला ,

तो आप १० साल में ही अपने १ करोड़ के टारगेट को पूरा कर लोगो ,आप चाहे तो अपनी निवेश की रकम कम करके अवधि बढ़ा सकते हो। 

जैसे आपने १० साल की बजाय २० साल की अवधि रखी ,तो आपको महीने के सिर्फ १०००९ रुपये ही निवेश करने होंगे। 

ये है कंपाउंडिंग का पावर ,जैसे जैसे आप अवधि बढ़ाते जायेंगे ,उतनाही आपकी निवेश की रकम भी कम होती जाएगी। 

कंपाउंडिंग इंटरेस्ट ही आपकी निवेश को बढ़ता रहता है ,हलाकि की बाजार में ब्याज दर में उतार चढाव होते रहते है। 

आप चाहे तो बांड फंड या इक्विटी म्यूच्यूअल फंड जैसो में अपना निवेश शुरू कर अपना टारगेट को पूरा कर सकते हो। 

compounding interest  ये लम्बे समय के नियेश के लिए होता हे। क्युकी इसकी असली पावर ज्यादा समय के निवेश में ही दिखाई देती हे। इसे विस्तार में जाने -