चेक बाउंस रूल -अब  से चेक बाऊंस होने पर दूसरे अकाउंट से कटेंगे पैसे 

जानुनी कार्यप्रणाली पर भर कम करने के लिए वित्त मंत्रालय चेक बाउंस के मामले में नयी नियम ला रही है। 

वित्त मंत्रालय इस विषय पर चर्चा कर रही है की चेक बाउंस होने पर दूसरे बैंक खाते से पैसे कटे जाये। 

हलाकि अभीतक इसके बारे में वित्त मंत्रालय से कोई घोषणा नहीं की है। 

लेकिन अगर ऐसा नियम लागु किया गया तो चेक बाउंस होने पर चेक जारी करने वाले के दूसरे बैंक से पैसे काटे जायेंगे। 

और साथ ही चेक जारी करने वाले पर दूसरा नया बैंक अकाउंट खोलने पर रोख लगायी जाएगी। 

साथ ही अगर चेक जारी करने वाले के बैंक में पार्यप्त बैलेंस नहीं है ,तो भी दूसरे बैंक अकाउंट से पैसे काटे जायेंगे। 

इन नियमो को लागु करने के लिए वित्त मंत्रालय पहले क़ानूनी राय लेने वाली है। 

आखिर हमें जीएसटी ( GST ) क्यों देनी पड़ती है ? जानिए विस्तार में