आईसीआईसीआई सेक्युरिटीज़ के मुताबिक इन तीन स्टॉक्स में अगले तीन महीनो में तेजी देखने को मिलेगी।
शेयर बाजार के इस उतार चढाव के बिच कोनसी कंपनी रिटर्न्स अच्छा देगी ,ये ढूढना मुश्किल है।
आईसीआईसीआई ब्रोकरेज ने अपने एनालिसिस के मुताबिक इन ३ स्टॉक को खरेदिनी की सलाह दी है।
आईये जानते है ब्रोकरेज के मुताबिक कोनसी वो ३ कम्पनिया है ,जो अगले ३ महीनो में तगड़ा रिटर्न्स दे सकती है।
१.सुप्रजीत इंजीनियरिंग- १३ जुलाई २०२२ को यह स्टॉक ३४६ रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
ब्रोकरेज ने इस स्टॉक टारगेट प्राइज ३८८ रुपये का बताया है ,और स्टॉप लॉस ३१४ रुपये का तय किया है।
२.बजाज फाइनेंस -अभी यह स्टॉक १३ जुलाई २०२२ को ५८७८ रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
और इसका का टारगेट प्राइज ६४७० रुपये तय किया गया है ,और स्टॉप लोस्स ५४९० का बताया है।
बजाज फाइनेंस ने पिछले साल अक्टूबर में अच्छा प्रदर्शन करते हुए ८०५० का हाई लेवल प्राप्त किया है।
३.हीरो मोटोकॉर्प -यह स्टॉक १३ जीली २०२२ को २८४३ पर ट्रेड कर रहा है।
और ब्रोकरेज के हिसाब से इसका टारगेट ३३५० रुपये तय किया है। और स्टॉप लॉस २५६८ रुपये का रखा गया है।
१८ सालो में पहली बार आ रहा है टाटा ग्रुप का इस कंपनी का आईपीओ
ज़्यादा जानें