त्योहारों के सीजन में इस बैंक ने शुरू की फिक्स्ड डिपोसिट की ये स्पेशल स्किम 

त्योहारों के सीजन में यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक ने लॉन्च की ये स्पेशल स्किम। 

यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक की इस स्किम का नाम है शगुन ५०१। 

इस स्किम के तहत आप ५०१ दिनों के लिए निवेश कर सकते है। 

इस स्किम में निवेश कर आम नागरिको को ७.९० फीसदी का रिटर्न्स मिलता है। 

और इस स्किम में सीनियर सिटीजन के निवेश पर ८.४० फीसदी रिटर्न्स मिलता है। 

इस स्किम में में निवेश की अवधि ३१ अक्टूबर २०२२ तक रखी गयी है। 

३१ अक्टूबर के पहले बुक किये गए डिपोसिट वाल के ही इस स्किम का लाभ मिलेगा। 

फिक्स्ड डिपोसिट के फायदे और नुकसान के बारे में जानिए।