म्यूच्यूअल फंड के किया इस कंपनी में निवेश ,खबर से शेयर में आया उछाल 

आज अरविंद स्मार्टस्पेस का शेयर ३५ अंक चढ़ा था। 

खबर के अनुसार म्यूच्यूअल फंड ने अरविंद स्मार्टस्पेस में ५ लाख स्टॉक्स खरीदी की। 

और उस म्यूच्यूअल फंड का नाम है क्वांट म्यूच्यूअल फंड। 

 क्वांट म्यूच्यूअल फंड ने अरविंद स्मार्टस्पेस के २२८.५० रुपये के भाव पर ५ लाख शेयर ख़रीदे। 

आपको बता दे की अरविंद स्मार्टस्पेस एक स्माल कैप कंपनी है। 

एक स्माल कैप शेयर में इतनी बढ़ी इन्वेस्टमेंट से जबरदस्त उछाल आया है। 

पिछले दिन के मुकाबले अरविंद स्मार्टस्पेस में ११ फीसदी का उछाल आया था। 

हलाकि बाद में कंपनी का शेयर का थोड़ा फिसलकर २३६.६० पर बंद हुआ। 

आपको बता दे की अरविंद स्मार्टस्पेस एक कॉर्पोरेट रियल्टी डेवलपर कंपनी है। 

इस वर्ष के तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ ७.२४ करोड़ रुपये रहा है। 

साथ ही कंपनी की बिक्री में भी उछाल आया है