पीएम मोदी की इस योजना में हुआ बड़ा बदलाव ,ये लोग रहेंगे वंचित 

पीएम मोदी की अटल पेंशन योजना में हुआ बड़ा बदलाव। 

आपको बता दे की इन योजना के तहत भारतीय नागरिकों को ६० वर्ष के बाद पेंशन मिलता है। 

इस योजना से १८ साल से ४० वर्ष के आयु के नागरिक जुड़ सकते है। 

इस योजने अंतर्गत ६० वर्ष के बाद १००० से ५००० तक पेंशन दी जाती है। 

अभी अभी इस योजना से वो लोग वंचित रहेंगे जो इनकम टैक्स भरते है। 

यानि १ अक्टूबर से टैक्स पेयर्स इस योजने का लाभ नहीं उठा सकेंगे। 

अगर फिर भी अगर कोई अटल पेंशन योजना में निवेश करात है ,तो उसका खाता बंद कर दिया जायेगा। 

और उस खाते धारक का पूरा निवेश वापस उसे लौटा दिया जायेगा।