सोने -चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर अभीभी जारी है ,खरीदारी पर होगा बंपर मुनाफा। 

सोना अपने उच्चतम लेवल से करीब ४५०० रुपये सस्ते पर मिल रहा है। 

इसीलिए इस खरीदारी में आपको मुनाफा कमाने का है अवसर। 

चलिए जानते है अभीके के सोने के भाव क्या चल रहे है ,उनमे क्या बदलाव है -

९९५ प्योरिटी वाला १० ग्राम सोना ५०२९१ रुपये में मिल रहा है। 

९१६ शुद्धता वाला सोना करीबन ४६२५२ रुपये में मिल रहा है। 

७५० प्योरिटी वाले १० ग्राम सोने की कीमत ३७८७० रुपये चल रही है। 

५८५ प्योरिटी वाला १० ग्राम सोना आज २९५३८ रुपये की कीमत पर मिल रहा है। 

 चांदी की बात करे तो ९९९ प्योरिटी वाली १ किलो चांदी ५५२०४ रुपये पर मिल रही है। 

मंगलवार १९ जुलाई २०२२ को प्योरिटी वाले इन सोने की कीमतों में ११२ रुपये से लेकर १७९ रुपये तक की गिरावट आयी है।  

999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में 410 रुपये की गिरावट आई है।

४५०० रुपये और सस्ती हो सकती है चांदी ,जाने कब है खरीदने का मौका।