सातवे वेतन आयोग की शिफारिश में वेतम कम मिलने की वजह से कर्मचारी कर रहे है आठवे वेतन आयोग की मांग 

सरकारी कर्मचारीआठवा वेतन आयोग की मांग के लिए कर रहे है ज्ञापन की तैयारी। 

कर्मचारियो का कहना है की सिफारिश के अनुसार जितना वेतन बढ़ना चाहिए था ,उतना नहीं बढ़ा। 

लेकिन सरकार की और से फिटमेंट फैक्टर को  २.५७ गुना ही रखा गया। 

सातवे वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर को ३.६८ गुना रखने की मांग कीगयी थी। 

२.५७ गुना फिटमेंट फैक्टर से कर्मचारीयो की न्यनतम सिमा १८ हजार रुपये हो गयी। 

और अगर फिटमेंट फैक्टर ३.६८ गुना रहता तो कर्मचारियों की सैलरी २६ हजार रुपये होती। 

हलाकि सरकार ने आठवे वेतन आयोग को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। 

सूत्रों के अनुसार ये पता चला है की ,सरकार सातवे वेतन आयोग के बाद नया वेतन नहीं लाएगी। 

लेकिन सरकार एक ऐसी नयी व्यवस्था करेगी ,जिससे कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी।  

इसका सीधा फायदा केंद्र सरकार के 68 लाख कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा

दैनिक खाद्यपदार्थ हुए महंगे ,आपके दैनिक बजट होगा इसका बुरा असर -