जन्माष्टमी के दिन सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात ,DA हुआ ३४ प्रतिशत। 

जन्माष्टमी के दिन सरकार ने बढ़ाया ३४ प्रतिशत DA ,सितंबर आएंगे खाते में पैसे। 

सरकार ने जन्माष्टमी के दूसरे दिन   सरकारी बड़े अफसरों के DA में बढ़ोतरी की है। 

सरकार ने आईएएएस ,आईपीएस  और आईएफएस अफसरों के DA में ३४ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। 

सीएम शिवराज ने ये बड़ी घोषणा करते हुए ,कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। 

बता दे की प्रदेश के इन कर्मचारियों को पहले ३१ प्रतिशत से DA मिलता था। 

लेकिन अब से इन सरकारी कर्मचारियों को ३४ प्रतिशत से महंगाई भत्ता मिलेगा। 

बता दे की सितंबर से इन सरकारी कर्मचारियों को इस महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। 

इस DA बढ़ने से १५५०० मासिक वेतन पाने वाले सरकारी कर्मचारी को ४६५ रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। 

और अधिकतम २ लाख १५ हजार रुपये मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारी को हर महीने ६४४१ रुपये का लाभ मिलेगा 

इनमें अखिल भारतीय सेवा के अफसरों से लेकर राज्य के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

हलाकि कर्मचारियों का ये महंगाई भत्ता बढ़ने से सरकार पर ६२५ करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भर आएगा।