इस जुलाई से केंद्रीय कमर्चारयो की कई बत्तो और सैलरी में भी होगी बढ़ोतरी। 

जुलाई में कर्मचारियों का DA ५ से ६ फीसदी तक बढ़ने की संभावना है। 

साथ कर्मचारियों के PF कॉन्ट्रिब्यूशन और ग्रेच्युटी में बढ़ोतरी होनी तय है। 

अभी कर्मचारियों के डीए ३४ फीसदी है ,डीए बढ़ने के साथ साथ कर्मचारियों के ट्रैवल अलाउंस भी बढ़ेगा। 

अगर ट्रैवल अलाउंस बढ़ा तो कर्मचारियों का सिटी अलाउंस भी पढ़ेगा। मतलब आखीर में कर्मचारियों को मुनाफा ही मुनाफा है। 

और जो डीए और टीए में होने वाली बढ़ोतरी है ये AICPI के आकड़ो पर निर्धारित रहेगी। 

और हो सकता है की डेढ़ साल से अटके डीए एरियर पर भी हो सकता है फैसला। 

केंद्रीय कर्मचारियों का 18 महीने के अटके एरियर को लेकर सरकार से सहमती नहीं बन पा रही है.

लेकिन बताया जा रहा है कि जुलाई में इस पर भी घोषणा हो सकती है

अगर आपके बैंक में भी कुछ पैसा पड़ा हो,तो आप उन पैसो को काम में लगाकर बंपर मुनाफा कमा सकते है। 

सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बढ़ी खबर,कर्मचारियों को मिलेगा फायदा