सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़ने पर ,सैलरी में होगी बढ़ोतरी।

सरकार इस महीने यानि सितंबर  २०२२ में कर सकती है DA को लेकर फैसला। 

इस नवरात्री के अवसर पर सरकार देगी बढे हुए DA का उपहार। 

अगर सरकार सातवे वेतन आयोग महंगाई भत्ता देती है ,तो कर्मचारियों की दीपावली भी खुशिओ से भर जाएगी। 

रिपोर्ट के अनुसार सरकार महंगाई भत्ते पर २८ सितंबर तक एलान कर सकती है। 

अगर ऐसा होता है ,तो कर्मचारियों को महंगाई भत्ता ३८ प्रतिशत बढ़कर मिलेगा। 

और साथ ही कर्मचारियों को २ महीने का एरियर वाली रकम भी मिलेगी। 

हो सकता है की इस महीने सरकार ४ प्रतिशत मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी करेगी। 

अगर ऐसा तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ३८ प्रतिशत से ३८ प्रतिशत हो जायेगा। 

इससे कर्मचारियों के सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी। 

कर्मचारियों के उच्चतम सैलरी में १५१४४ रुपये की बढ़ोतरी होगी। 

कर्मचारियों के उच्चतम सैलरी में १५१४४ रुपये की बढ़ोतरी होगी।