सरकारी कर्मचारियों की इस दिन से बढ़ेगी सैलरी ,सरकार ने किया बड़ा फैसला 

सरकार इस महीने दे सकती है सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी 

इस नवतरि वासर पर कर्मचारियों को एक साथ तीन -तीन तोहफे मिल सकते है। 

एक तो महंगाई भत्ते पर हो सकती है बढ़ोतरी। 

दूसरा उस बढे हुए महंगाई भत्ते पर मिल सकता है DA उपहार। 

और तीसरा है फिटमेंट फैक्टर में भी बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। 

इस दुर्गा पूजा के अवसर पर महंगाई भत्ते में ४ फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। 

साथ ही १८ महीने का बाकि DA एरियर पर भी चर्चा होने की संभावना है। 

हलाकि सरकार ने अभतक इस विषय के बारे में एलान नहीं किया है। 

सातवे वेतन आयोग के तहत आपकी बेसिकआय अगर ३१५५० रुपये हैतो आपको फायदा होगा १०,७२७ रुपये का। 

इसमें 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता 11989 रुपये होगा, सालाना सैलरी में होने वाला इजाफा 15144 रुपये होगा। 

अगर अब 18 महीने के एरियर पर बात बनती है तो 11 फीसदी का एकमुश्त एरियर उन्हें दिया जाएगा।