सरकारी कर्मचारियों का DA ३४ फीसदी से बढ़कर ३९ फीसदी होने की उम्मीद 

रिपोर्ट के अनुसार सरकार सरकारी कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त १.५ लाख रुपये डालेगी। 

कोरोना महामारी के वक्त DA बढ़ोतरी पर सरकार ने स्टे लगा दिया था। 

हलाकि सरकारी कर्मचारी इस DA बढ़ोतरी को लेकर DA भुगतान की मांग कर रहे है। 

लेकिन सरकार की ओर से अभीतक महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं किया जा रहा है। 

लेकिन अब खबर आयी है की सरकार जल्द ही DA में बढ़ोतरी करने वाली है। 

रिपोर्ट के अनुसार सरकार ३४ फीसदी महंगाई भत्ते को ३९ फीसदी करने वाली है। 

सरकार इस बार ४ से ५ फीसदी महंगाई भाते में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है। 

अभीतक देखा जाये तो सरकार महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़ ,गुजरात ,तमिलनाडु जैसे राज्यों में DA बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है। 

सरकार कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी AICPI इंडेक्स के आधार पर करती है। 

और इस बार बार AICPI के इंडेक्स संकेत दे रहे है की DA में ४ फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है। 

हलाकि सरकार ने महंगाई भत्ते को लेकर अभीतर इसके बारे में कोई घोषणा नहीं की है।