केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर एक बड़ी खबर 

कर्मचारियों यूनियन महंगाई भत्ता बढ़ने की मांग कर रही है। 

साथ ही १८ महीने का DA एरियर की भी मांग कर रही है। 

दूसरे और सरकार इसके बारे में कोई भी घोषणा नहीं कर रही है। 

अगर सरकार कर्मचारी यूनियन की ये मांगे पूरी करती है ,

तो एक साथ लाखो कर्मचारी और पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा। 

सरकारी कर्मचारी के बैंक खाते में इसके तहत हजारो रुपये एकसाथ आएंगे। 

कोरोना महामारी के चलते सरकार ने DA hike पर स्तगिति ला दी थी। 

लेकिन अब सामान्य स्थित है इसीलिए DA hike के एरियर की डिमांड कर रहे है।