नमस्ते दोस्तों। आज हम समझने वाले है की upstox meaning in hindi में क्या होता है। और कैसे हम upstox के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश कर सकते है। और क्या हम upstox mobile app से पैसे भी कमा सकते है। इन सब के बारे में हम आज विस्तार में जानने वाले है।
दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना चाहते हो। या फिर mutual fund में निवेश करना चाहते हो। तो आपको upstox meaning in hindi के बारे में जरूर जानना चाहिए।
upstox meaning in hindi
upstox एक stock broker है। जिसके माध्यम से आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकते है। या आप म्यूच्यूअल फण्ड ,गोल्ड,शेयर्स में निवेश कर सकते है। ये एक पार्ट टाइम ब्रोकर है। और इससे आप घर बैठे शेयर बाजार में निवेश कर सकते है।ये इंडिया के टॉप ब्रोकर्स में से एक ब्रोकर है।
uptox का एक एंड्राइड मोबाइल अप्लीकेशन भी है। जिसमे आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते है।upstox एक पार्ट टाइम ब्रोकर होने की वजह से ये आपसे काम चार्ज करता है। और interday trading के लिए आपको मार्जिन भी प्रोवाइड करता है।
अभी हमने देखा की upstox meaning in hindi क्या होता है। अभी हम जानेंगे की upstox के मोबाइल अप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए।

upstox app se paise kaise kamaye
अगर आप अपना डीमेट अकाउंट upstox में खोलते हो। तो आप आपके अकाउंट के लिंक के द्वारा किसीका भी अकाउंट खोलते हो तो upstox आपको पैसे देता है। मतलब आप जिन्हे भी आपके अकाउंट से upstox की लिंक शेयर करोगे। और अगर उन्होंने आपके लिंक से अकाउंट खोल लिया तो आपको उसका पैसा मिलता है।
अभी आपको कितना पैसा मितला है। ये आपको upstox के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा। क्युकी ये हर टाइम पर चेंज होते रहता है। फिलाल तो आपको upstox का जो refrel ern का जो प्रोग्राम है। उसमे आपको ४०० रुपये मिलेंगे अगर आप आपके दोस्तों को या किसी को भी लिंक शेयर करते हो। और उस लिंक से कोई अकाउंट खोलता है तो।
जैसा की मैंने बताया upstox का refrel ern का प्रोग्राम चेंज होते रहता है। कभी ६०० रुपये तो कभी ५०० रुपये ऐसा आपको आपके लिंक से अकाउंट खोलने पर मिलता है। अभी हमने जाना की upstox app se paise kaise kamaye .आगे हम जानेंगे की upstox में डीमेट अकाउंट खुलवाने के कितने चार्जेस लगते है। और साथ में हम बाकि के चार्जेस भी जानेंगे।
यह भी पढ़िए –
upstox charges
upstox कुछ टाइम पहले तक तो डीमेट अकाउंट खुलवाना बिलकुल भी फ्री था। लेकिन अभी के चलते इन्होने अपना चार्जेज डीमेट अकाउंट के लिए २४९ रुपये कर दिया है। और अगर आप इंटरडे ट्रेडिंग करते हो। तो आपको equity पर आर्डर २० रुपये चार्ज लगेगा। और अगर आप डिलेवरी में शेयर खरीदते हो तो आपको बिलकुल फ्री चार्ज होता है।
uptox आपको इंटरडे ट्रेडिंग के लिए मार्जिन भी देता है। इससे आप इंटरडे ट्रेडिंग में इस्तेमाल कर सकते है। upstox का इस्तेमाल करके आप किसीभी कंपनी के स्टॉक का technical analysis कर सकते है।
upstox में आपको ट्रेडिंग के लिए १०० से ऊपर के indicators प्रोवाइड किये जाते है। और इसका इंटरफ़ेस भी काफी आसान होता है। जो किसी को भी आसानी से समझ आ जाता है।
upstock की जानकारी
upstox की स्थापना २००९ में हुयी थी। और इसका नाम पहले rksv securities रखा गया था। लेकिन आगे इसका नाम बदलकर upstox रखा गया। और upstox की शुरुवात की थी रवि कुमार ,रघु कुमार और श्रीनिवास विश्वनाथ इन तीनो ने मिलकर upstox को बनाया था। और इन तीनो के नाम पर ही इसका पहले नाम rksv securities रखा गया था।
इन तीनो का मैंन उद्देश्य ये था की लोगो को कम से कम चार्ज में ट्रेडिंग के लिए एक अच्छा मोबाइल अप्लीकेशन बनाना था। और अभी फिलाल ये बहुत बड़ा ट्रेडिंग का प्लेटफार्म बन चूका है। upstox में २ मिलियन से भी ज्यादा के कस्टमर अब जुड़ चुके है। और अगर आप भी upstox में अपना demet account खुलवाना चाहते है तो आप दिए गए लिंक से अपना अकाउंट खोल सकते है।
बस आपको upstox link को क्लिक करना है। और आप सीधे upstox के ऑफिशल website पर जायेंगे। यहाँ से आपको लॉगिन कर अपना अकाउंट खुलवाना है।और फिर घर बैठे आप शेयर बाजार म्यूच्यूअल फंड या गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते है।
upstox demat account documents
upstox में अकाउंट ओपनिंग के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करने होते है। वो भी सिर्फ आपको ऑनलाइन ही करने होते है। इसके लिए आपक कोई पेपर वर्क नहीं करना होता। या आपको कही जाने की भी जरुरत नहीं होती आपको सिर्फ निचे दिए गए डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन सबमिट करना होता है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट /cancle check
- बैंक स्टेटमेंट
बस इन चार डोक्युमेन्ट से आपको डीमेट अकाउंट ओपन कर दिया जाता है।फिर आप इक्विटी ,कमोडिटी ,mcx .में ट्रेडिंग कर सकते हो।
निष्कर्ष
दुनिया अभी डिजिटल हो गयी है। पहले कह हमें शेयर खरीदने के लिए शारीरिक रूप से nse aur bse में जाना पड़ता था। और कहा अब हम घर बैठे अपने मोबाइल से शेयर्स को खरेदी बिक्री कर सकते है। और ये काफी सेफ भी है। आपके शेयर भी डिजिटल रूप से आपको डीमेट अकाउंट में सेफ रहते है। जो की गवर्नमेंट के निग्रहणी में होते है।
यकीं है की आपको upstox meaning in hindi विस्तार में समझ आगया होगा। और साथ ही upstox app se paise kaise kamaye ये भी हमने विस्तार में जाना। और यकीं हे की आपकोआजका ये हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा।
और अगर आपको हमारा ये आजका upstox meaning in hindi आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने फॅमिली औरदोस्तो के साथ जरूर शेयर कीजियेगा। और ऐसेही शेयर बाजार के विषय में पढ़ने के हमरे ब्लॉग पर विजिट कर सकते है। हम हर रोज शेयर बाजार की खबरे इस ब्लॉग पर शेयर करते रहते है।
आपको शेयर बाजार का ज्ञान चाहिए हो। तो आप हमें सब्सक्राइब भी कर सकते है। उससे आपको नए पोस्ट आने पर नोटिफिकेशन मिलती रहेगी।और अगर आपको शेयर बाजार के विषय में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते है। प्रश्न का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद !