इस हप्ते यानि सितंबर के आखरी हप्ते से लेकर अक्टूबर के पहले हप्ते तक लाइन में है १३ नए आईपीओ। निवेशकों के लिए बढ़िया मौके। पैसा रखिये तैयार। क्या पता कोनसा आईपीओ आपकी किस्मत बदल दे।
आज कल हर दिन आईपीओ की लाइन लागु हुयी है। अभी पिछले ही आईपीओ गया जिसका नाम था हर्षा इंजीनियर। इस आईपीओ की बंपर लिस्टिंग हुयी है। इसीलिए लोग आईपीओ के ऊपर ज्यादा ध्यान दे रहे है। क्युकी लिस्टिंग गेन से ही निवेशकों का पैसा डबल होते दिखाई दे रहा है।
ऐसेही कल से आईपीओ की लाइन लगी है। अब एक साथ लाइन से १३ आईपीओ होने जा रहे है लांच। चलिए जानते है की आखिर कोनसे है वो १३ आईपीओ।
upcoming sme ipo list 2022

१.आईसोलेशन एनर्जी आईपीओ -Isolation Energy IPO
आईसोलेशन एनर्जी आईपीओ २६ सितम्बर को खुल चूका है। आईसोलेशन एनर्जी आईपीओ का प्राइज बैंड ३६-३८ रुपये प्रति शेयर रखा गया है। और आईसोलेशन एनर्जी कंपनी का आईपीओ लाने का उद्देश्य २२.१६ करोड़ रुपये जुटाने का है।और आईसोलेशन एनर्जी के आईपीओ में निवेश की आखरी तारीख २९ सितंबर २०२२ है।
यह भी पढ़िए –elss म्यूच्यूअल फंड ने १० हजार की sip से ९ करोड़ रुपये से भी ज्यादा का दिया फंड
२.कॉनकॉर्ड कण्ट्रोल सिस्टम आईपीओ -Concord Control Systems IPO
कॉनकॉर्ड कण्ट्रोल सिस्टम आईपीओ २७ सितम्बर २०२२ को लांच हो गया है। और इसकी निवेश की अवधि २९ सितंबर तक है। निवेशक २९ सितंबर तक कॉनकॉर्ड कण्ट्रोल सिस्टम आईपीओ में बोली लगा सकते है। कॉनकॉर्ड कण्ट्रोल सिस्टम आईपीओ का प्राइज बैंड ५३-५५ रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
३. कार्गोट्रांस मेरीटाइम आईपीओ -Cargotrans Maritime IPO
कार्गोट्रांस मेरीटाइम आईपीओ की लॉच तारीख २६ सितम्बर थी ,जो खुल चुकी है। यानि निवेशक कार्गोट्रांस मेरीटाइम आईपीओ में अभी निवेश कर सकते है।
कार्गोट्रांस मेरीटाइम आईपीओ में निवेश की आखरी तारीख २९ सितंबर है। कार्गोट्रांस मेरीटाइम आईपीओ की लोट साइज ३००० है। यानि आपको कम से कम एक लॉट यानि ३००० शेयर लेने होंगे कार्गोट्रांस मेरीटाइम आईपीओ का इशू प्राइज ४५ रुपये रखा गया है।
४. साइबर मीडिया रिसर्च & सर्विस लिमिटेड आईपीओ -Cyber Media Research & Services Ltd IPO
साइबर मीडिया रिसर्च & सर्विस लिमिटेड आईपीओ का प्राइज बैंड १७१-१८० रुपये रखा गया है। और साइबर मीडिया रिसर्च & सर्विस लिमिटेड आईपीओ की लॉच की तारीख २७ सितम्बर है। जो की आईपीओ खुल गया है। इसमें निवेशक २९ सितंबर तक निवेश कर सकते है।
यह भी पढ़िए –आ रहा है इन ४ बड़ी कंपनियों का आईपीओ,निवेश का मौका
५.रीटेक इंटरनेशनल कार्गो & कूरियर लिमिटेड आईपीओ -Reetech International Cargo and Courier Ltd IPO
रीटेक इंटरनेशनल कार्गो & कूरियर लिमिटेड आईपीओ २७ सितंबर को लांच हो चूका है। और रीटेक इंटरनेशनल कार्गो & कूरियर लिमिटेड आईपीओ का इशू प्राइज १०५ रुपये रखा गया है।
कोयले की आपूर्ति करने काम करती है रीटेक इंटरनेशनल कार्गो & कूरियर लिमिटेड कंपनी। इसके आईपीओ की आखरी तारीख २९ सितंबर है।
६.लॉयड्स लक्सुरिएस लिमिटेड आईपीओ- Lloyds Luxuries Limited IPO
लॉयड्स लक्सुरिएस लिमिटेड आईपीओ की लॉच की तारीख २८ सितम्बर यानि आज है। इस आईपीओ में आप आज २८ सितम्बर से लेकर ३० सितम्बर तक निवेश कर सकते है। लॉयड्स लक्सुरिएस लिमिटेड आईपीओ इशू प्राइज ४० रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
लॉयड्स लक्सुरिएस लिमिटेड आईपीओ का लोट साइज ३००० शेयर्स का है ,यानि आपको १ लॉट में कम से कम ३००० शेयर्स लेने होंगे।
७.कार्गोसोल लोगिस्टिक लिमिटेड आईपीओ- Cargosol Logistics Limited IPO
कार्गोसोल लोगिस्टिक लिमिटेड आईपीओ की लांच की तारीख आज यानि २८ सितंबर है। और निवेशक इसमें ३० सितम्बर तक निवेश कर सकते है। कार्गोसोल लोगिस्टिक लिमिटेड आईपीओ का इशू प्राइज २८ रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
कार्गोसोल लोगिस्टिक लिमिटेड आईपीओ का ४००० शेयर्स का लॉट साइज है। यानि आपको कम से कम १ लॉट में ४००० शेयर्स लेने होंगे।
८.स्वस्तिक पाइप लिमिटेड आईपीओ- Swastik Pipe Limited IPO
स्वस्तिक पाइप लिमिटेड आईपीओ की लॉच तारीख २९ सितंबर है। निवेशक इसमें २९ सितंबर से लेकर ३ अक्टूबर तक निवेश कर सकते है। स्वस्तिक पाइप लिमिटेड आईपीओ का प्राइज बैंड ९७-१०० रुपये प्रति शेयर का है।
स्वस्तिक पाइप लिमिटेड आईपीओ के एक लॉट १२०० शेयर्स का है। और यह आईपीओ NSE SME पर लिस्ट होने वला है।
९.फ्रॉग सेलसेट लिमिटेड आईपीओ- Frog Cellsat Limited IPO
फ्रॉग सेलसेट लिमिटेड आईपीओ की लॉन्चिंग तारीख २९ सितंबर २०२२ है। निवेशक इस आईपीओ में २९ सितंबर से ४ अक्टूबर तक निवेश कर सकते है। फ्रॉग सेलसेट लिमिटेड आईपीओ का प्राइज बैंड ९७-१०२ रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
फ्रॉग सेलसेट लिमिटेड आईपीओ का एक लॉट १२०० शेयर्स का रहेगा। यानि आपको कम से कम एक लॉट में १२०० शेयर्स खरीदने होंगे।
१०.वेदांत एसेट्स लिमिटेड आईपीओ- Vedant Asset Limited IPO
वेदांत एसेट्स लिमिटेड आईपीओ की लौचंग की तारीख है ३० सितंबर। और इसके आईपीओ के आखरी तारीख है ४ अक्टूबर। यानि निवेशक कल ३० सितंबर से लेकर ४ अक्टूबर तक वेदांत एसेट्स लिमिटेड आईपीओ में निवेश कर सकते है।
वेदांत एसेट्स लिमिटेड आईपीओ का इशू प्राइज ४० रुपये प्रति शेयर रखा गया है। और इसका एक लॉट ३००० शेयर्स का है। यानि आपको एक लॉट में ३००० शेयर के लिए आईपीओ में अप्लाय करना होगा।
निष्कर्ष
एसएमई आईपीओ नार्मल आईपीओ से अलग होते है। छोटे छोटे कंपन्याया अपने आईपीओ एसएमई में लॉच करते है। जिस कंपनी का मार्किट कैपिटल बाह्यत काम होता है ,ऐसेही आईपीओ एसएमई में अपना आईपीओ लॉच करते है।
SME आईपीओ में निवेश करने के लिए आपके पास डीमेट खाता होना अनिवार्य है। अगर आपको पास ज़ेरोढा (zerodha) का डीमेट खाता है तो सबसे बेहतर है।
क्युकी SME आईपीओ में आप ज़ेरोढा में डायरेक्ट upi के माध्यम से अप्लाय कर सकते है। बाकीके ब्रोकर्स ये सुविधाएं नहीं देती। बाकीके ब्रोकर्स के माध्यम से आप नेट बैंकिंग के माध्यम से SME आईपीओ में अप्लाय कर सकते है।