top stock market books in hindi

 

नमस्ते दोस्तों। आज हम देखने वाले हे की शेयर मार्किट को समझने के लिए top stock market books in hindi कोण कोनसी हे। कई लोगो को बुक पढ़ने की बहुत आदत होती हे। इसीलिए में हम सब हिंदी भाईयो के लिए top stock market books in hindi लेके आया हूँ। सबसे पहले हम समझते हे की किताबे क्यों पढ़नी चाहिए।

बुक्स क्यूँ पढ़नी चाहिए

हम सब जानते हे की कई आमिर लोगों की एक खासियत होती हे। और उनमे एक आदत कॉमन होती हे। जो की बुक पढ़ने की। जी हा जितने भी अमिर लोग हुए हे। उन्होंने किताबो से ही सिखके अपनी जीवन की शुरुवात की हे। क्युकी किताबे बढ़ने में अपना अलग ही मजा हे।

आज कल तो यूट्यूब का जमाना हे। दुनिया डिजिटल हो गयी हे। लेकिन किताबे पढ़कर जो सुकून और ज्ञान मिलता हे। वो अलग ही होता हे। क्युकी हम जब यूट्यूब पे कुछ देखते हे तो बीच में कुछ न कुछ advertisement आयी ही जाती हे। इससे हमारा जो ध्यान हे वो भटक जाता हे। और जिस बात को सीखना रहता हे वो बात तो रह ही जाती हे।

इसीलिए हमेशा बुक पढ़नी चाहिए। ताकि हमें उस चीज को सीखने समझने के लिए कोई advertisement डिस्टर्ब न करे। और रही बात शेयर मार्किट की तो , उस के लिए बहुत सी सारी किताबे हे। लेकिन में आपको जो मैंने पढ़ी हे।और जिसमे मुझे कुछ सीखने को मिला। उस ही किताब के बारे में में आपको बताऊंगा।

तो चलिए हम आज देखते हे की top stock market books in hindi.कोण कोनसी हे। हम दो प्रकार के बुक के बारे में देखने वाले हे। एक तो शेयर मार्किट बेसिक। इन्वेस्टमेंट ,fundamental analysis और दूसरी technical analysis और interday trading .इन के बारे में जो भी बुक्स हे उन्हें ही में आपको पढ़ने के लिए सुझाव दूंगा।

१. बिफोर यू स्टार्ट उप -बिजिनेस का सपना पूरा करने की गाइड

top stock market books in hindiये जो बुक हे ये हमारे भारतीय लेखक ने लिखी हे। उनका नाम पंकज गोयल हे। उन्होंने अभी हाली में १ मार्च २०२० में ये किताब लिखी हे। ये किताब पूरी हिंदी में हे। यह बुक आपको आपके जीवन में किसी काम को स्टार्ट उप कैसे करे। और बिसिनेस्स की शुरुवात कैसे करे इसके बारे जो सवाल होंगे वो इसी बुक में आपको मिलेंगे।

२.रिच डैड पुअर डैड

top stock market books in hindi

इस बुक के बारे में आपने सुना ही होगा। क्युकी ये बुक काफी फेमस हे। और ये बुक १ सितंबर २००२ में प्रस्तावित हुयी थी। और इनके लेखक हे रोबर्ट कियोसाकि। ये किताब इंग्लिश में लिखी गयी थी। लेकिन काफी ज्यादा इस बुक की डिमांड होने की वजह से इसे हिंदी में भी बनायीं गयी। इस बुक में लेखक ने अपनी जीवन के बारे में बताया हे। की उनके लाइफ में उनके पिता जो पुअर डैड हे। और दूसरे उनके दोस्तों के पिता रिच डैड हे।

इस बू में लेखक ने अपनी जीवन में अमर बनाने की सिख दी हे। और गरीब रहने की कमीया भी बताई हे। जो आपको सीखने में और उन्हें सुधरने में मदत करेगी।

३.द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर

top stock market books in hindi

The Intelligent Investor ये जो बुक हे १९४९ की बुक हे। और ये दुनिया सबसे फेमस बुक में से एक हे। इनके लेखक हे बेंजामिन ग्राहम। ये किताब सिर्फ इंग्लिश में ही थी लेकिन हिंदी में भी इसकी डिमांड ज्यादा होने से। इसे अभी २०२१ मे हिंदी में भी ट्रांसफर किया गया। 

इस किताब में आपको वैल्यू ऑफ़ इन्वेस्टिंग के बारे में समझ आएगा। कंपनी की मूल वैल्यू ,और फंडामेंटल के बारे में इसमें आपको सीखने को मिलेगा।

४.शेयर मार्किट गाइड

top stock market books in hindi

इस किताब में आपको शेयर मार्किट क्या हे,ये सीखने को मिलेगा। और प्राथमिक मार्किट, सेकंडरी मार्किट ,स्टॉक एक्सचेंज ,म्यूच्यूअल फण्ड और शेयर बाजार में निवेश कैसे करे ,शेयर्स कैसे चुने इन सब के बारे में पुरे विस्तार में लिखा हे। शेयर मार्किट शुरुवाती दौर के लिए ये किताब बेहतर हे।

५.इंवेस्टोनॉमी आमिर बनाने की स्टॉक मार्किट गाइड

top stock market books in hindi

ये किताब लिखी हे प्रांजल कामरा जी ने। जो एक इन्वेस्टर हे। इनसे मैंने बहुत कुछ सीखा हे। क्युकी इनका एक यूट्यूब चैनल भी हे। ये अपने यूट्यूब चैनल पे फ्री में शेयर मार्किट के बारे में सिखाते हे। इस किताब में आपको शेयर मार्किट इन्वेस्टमेंट के बारे में विस्तार में समझाया हे।

ये होगयी हमारी पांच किताबे जो आपको शुरुवाती दौर से लेकर इन्वेस्टमेंट तक सब के बारे में विस्तार से समझाएंगी। अब हम आगे शेयर मार्किट के technical analysis और interday trading की किताबो के बारे में देखेंगे। तो चलिए देखते हे top stock market books in hindi. कोनसी हे।

५.टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान

top stock market books in hindi

ये किताब १ जनवरी २०११ में हिंदी में प्रस्तावित की गयी हे। और इसके लेखक हे पटेल। जो की एक इंडियन हे। और इस किताब की खासियत ये हे की इसमें कैंडलस्टिक के बारे में विस्तार में लिखा हे। जो की आपको एक ट्रेडर बनाने में काफी मदत करेगी। इंटरडे ट्रेडिंग करके लिए ये किताब काफी मदतगार हे।

६.इंटरडे ट्रेडिंग की पहचान

top stock market books in hindi

ये किताब १ जनवरी २००९ में हिंदी में प्रस्तावित की गयी हे। और इस किताब में आपको इंटरडे के बारे में और असल में इंटरडे यानि डे ट्रेडिंग क्या होता हे ,कैसे करते हे सब के बारे में विस्तार में समझाया हे।

७.फ्यूचर और ऑप्शन की पहचान

top stock market books in hindi

इस किताब में आपको शेयर मार्किट के डेरिवेटिव्स यानि फ्यूचर और ऑप्शन क्या होते हे। और उनकी पहचान के बारे मि विस्तार से समझाया हे। ये किताब १ जनवरी २००८ को हिंदी में प्रस्तावित की गयी हे। और इनके लेखक हे अंकित गाला और जीतेन्द्र गाला।

८.हाउ तो अवॉइड लॉस एंड अर्न कॉन्स्टट्ली इन द स्टॉक मार्किट

top stock market books in hindi

ये किताब इंग्लिश में लिखी हे। ये किताब मैंने क्यू चुनी क्युके इस किताब में आपको आपके लॉस को कैसे बचते हे। और कोंस्टेटली (नियमित ) पैसा कैसे कमाया जाता हे। इसके बारे में विस्तार में समझाया हे।

निष्कर्ष

आज हमने सीखा की top stock market books in hindi. इसे ८ किताबे जो हमें शेयर मार्किट का पूरा ज्ञान दे सकते हे। इन सरे लेखकों ने अपने शेयर बाजार के अनुभव के हिसाब से ये किताबे लिखी हे। और आप ने तो सुना ही हे expiriance का एक अपना वैल्यू होता हे। और हम इन किताबो को पढ़कर अपनी गलतिया सुधर सकते हे। और एक अच्छे इन्वेस्टर और ट्रेडर बन सकते हे।

मुझे यकीं हे की आज की ये हमारी top stock market books in hindi पोस्ट आपको काफी पसंद आयी होगी। और हम आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी देने में सफल रहे होंगे।

शेयर मार्किट की जानकारी के लिए आप इन किताबो का वचन करके कर सकते हे। या आप चाहे तो हमारे इस वेबसाइट को भी सब्सक्राइब कर सकते हे। जिससे आपके शेयर मार्किट की नयी नयी पोस्ट पढ़ने को मिलेंगी। इस वेबसाइट में आपके शेयर बाजार के विषय में ही पोस्ट मिलेंगी।

अगर आपको हमारी top stock market books in hindi पोस्ट अच्छी लगे तो कृपया इसे अपने फॅमिली या दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा। और अगर आपको शेयर बाजार के विषय पर कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते हे। धन्यवाद !

Leave a Comment