इस लेख में हम जानने वाले है की टर्म इन्शुरन्स क्या है ?(term insurance kya hota hai in hindi) में क्या होता है। और साथ ही हम जानेंगे की टर्म इन्शुरन्स के प्लान के प्रकार कोण कोनसे होते है। और क्या है टर्म इन्शुरन्स की विशेषताएं। इन सब के बारे में इस लेख में विस्तार में जानेंगे।
term insurance kya hota hai in hindi

यह लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) का एक प्रकार है। जो कि हमारे जीवन के अनिश्चितताओ के खिलाफ विस्ततृ आर्थिक रूप से हमें सुरक्षा प्रदान करता है।
हमारे द्वारा खरीदे गए टर्म इंश्योरेंस प्लान के आधार पर , पॉलिसी अवधि के दौरान हमें कुछ हो जाए या
हमारी असामायिक मृत्यु हो जाए तो ऐसी स्थिति में हमारे परिवार को सम एश्योर्ड (बीमित राशि) मिलेगी। इससे
आपकी गैर-मौजदूगी मेंभी यह मिले पैसे आपके परिजनों को आर्थिक रूप से कठिनाई की घड़ी में सामना करने में
मदद करता है।
यह जीवन बीमा पॉलिसी एक निश्चित समय के लिए हमें राशि प्रदान करता है। जिस व्यक्ति ने पॉलिसी निकाली
है उस व्यक्ति की अगर अचानक मृत्यु हो जाए तो मृत्यु लाभ के रूप में नामित व्यक्ति को एक ही बार में एक साथ
राशि का भुगतान किया जाता है। बाकी अन्य जीवन बीमा पॉलिसी की तुलना में टर्म इंश्योरेंस प्लान पॉकेट फ्रेंडली
प्रीमियम पर आसानी से उपलब्ध है।
जब आप टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का विचार करते हैं तो आपको इसको समझना भी जरूरी है। इसी के साथ
आपके परिवार और आपके खुद के लिए कौनसी पॉलिसी/प्लान योग्य है ,ये जानना भी महत्वपर्णू होता है। उदाहरण देखा
जाए तो आपके द्वारा चुना गया टर्म इंश्योरेंस का प्लान आपके नियमित खर्चों , आपके बच्चो की शिक्षा और अन्य
कामों के लिए आपके परिवार को लगने वाले पैसो की जरूरतों के लिए पूरा होना चाहिए। या पर्याप्त होना चाहिए।
टर्म इंश्योरेंस बीमा पॉलिसी एक बहुत ही सरल और व्यापक रूप है। जो व्यक्ति को अपने परिवार और अपने
प्रियजनों के भविष्य की चिंता को सबसे किफायती तरीके से आर्थिकरूप से सुरक्षित करने में मदद करता है।
बाजार में कई बीमा कंपनि यां टर्म इंश्योरेंस प्लान की श्रृंखला प्रदान करती है। टर्म प्लान क्या है, यह क्या होता है?
इसे लेकर ज्यादातर लोग अक्सर दुविधा में रहते हैं। तो आइए देखते हैं टर्म इंश्योरेंस प्लान के प्रकार।
टर्म इंश्योरेंस प्लान के प्रकार
आज भारतीय बाजार में हर क्षेत्र के लोगों के जरूर तों को देखते हुए और उनके के हितों को पूरा करने के लिए
कंपनियों ने कई विभिन्न प्रकार की टर्म इंश्योरेंस योजनाऐं डिजाइन की हुई है। अपनी आवश्यकताओं और अपनी
उपयुक्तता के आधार पर ही व्यक्ती बीमा योजनाओं की तुलना ऑनलाइन भी कर सकते है। और उसके अनुसार योजना चयन कर सकते है।
- मानक सावधि बीमा योजनाएं
टर्म इंश्योरेंस प्लान में मानक टर्म इंश्योरेंस प्लान सब से सरल और सामान्य रूप में से एक है। जो की पॉलिसी
अवधि के दौरान बीमा धारक की अगर असामायिक मृत्यु हो जाए तो उस स्थिति में पॉलिसी धारक/बीमा धारक के
परिवार को मृत्यु लाभ के रूप में जीवन सुरक्षा प्रदान करता है।
- समहु सावधि बीमा योजनाऐं
समहु यानी ग्रपु टर्म इंश्योरेंस प्लान विशषेरूप से देखा जाए तो व्यवसायों, कंपनियों, संघो और समाजों के लिए
बनाया गया है। समहु बीमा पॉलिसियों द्वारा प्रदान किए जानेवाला लाभ व्यक्ति गत टर्म बीमा योजना के समान
ही होता है। यह एक विशिष्ट समहु या कंपनी के सभी सदस्यों को जीवन बीमा प्रदान करता है। देखा जाए तो ग्रपु
टर्म समूह टर्म इंश्योरेंस प्लान व्यक्ति गत टर्म प्लान की तलुना में हमे उच्च कवरेज प्रदान करता है।
- टर्म प्लान बढ़ाना और घटाना
टर्म इंश्योरेंस में प्लान बढ़नेके साथ, प्लान की दी गई अवधि के दौरान एक विशेष अवधि में प्रदान किया गया
कवरेज बढ़ जाता है। इंश्योरेंस पॉलिसी की अवधि के दौरान बढ़ती लागत के अनुसार यह पॉलिसी जोखिम की
गणना करती जाती है। और इसकी क्षतिपूर्ति करती है। इस पॉलिसी की व्याप्ति तब तक बढ़ती रहती है जब तक
पॉलिसी एक मूल्य प्राप्त ना कर ले, जो की वास्तविक पॉलिसी व्याप्ति से1.5 गुना अधिक है।
घटते टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत, प्रीमियम भुगदान की दर, साथ ही साथ पॉलिसी द्वारा दी जानेवाली जीवन
व्याप्ति ( कवरेज ), पर पॉलिसी कार्यकाल के दौरान एक विशिष्ट दर से घटती रहती है। घटते हुए टर्म इंश्योरेंस
वाले प्लान देखा जाए तो वित्तीय संस्थानों और बैंको के द्वारा उपयोग किए जाते है। जो ग्राहकों को दिए गए
होमलोन या बंधक के जोखिमों को कवर करते हैं।
- प्रीमियम का टर्म रिटर्न / Term Return of Premium ( TROP)
यह टर्म इंश्योरेंस प्लान जो है वह प्रीमियम की वापसी के रूप में उपजिविता लाभ प्रदान करता है। अगर यह
पॉलिसी धारक पालिसी की पूरी अवधि तक जीवित रहता है तो पॉलिसीधारक द्वारा कर को छोड़कर भुगतान की
गई पूरी प्रीमियम राशि पॉलिसी धारक को वापस की जाती है। यह पॉलिसी प्लान उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन
निवेश विकल्प है जो जीवन सरुक्षा के लाभ के साथ – साथ लबं समय के लिए एक कोश बनाना चाहते है।
- परिवर्तनीय टर्म प्लान
यह टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी एक ऐसी पारंपरिक बीमा पॉलिसी है, जिसकी अवधि सीमित है। और इस पॉलिसी को
सपंर्णू जीवन बीमा स्थायी जीवन बीमा पॉलिसी में परिवर्तित किया जा सकता है। इस टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का
प्रमखु लाभ यह है कि इस परिवर्तनीय टर्म प्लान को सपंर्णू र्जीवन बीमा में परिवर्ति करते समय पॉलिसी धारक
को कोई चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्ततु करने की आवश्यकता नहीं होती है।
टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशषेताएं
इस इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रमखु उद्देश्य यह है कि पॉलिसी धारक के परिवार को किसी भी दुर्घटना या फिर पॉलिसी धारक की मृत्यु के मामलेमें वित्तीय स्थिरता प्रदान करना है।
टर्म इंश्योरेंस की और भी कई विशषेताएं हैं। आइए हम अब टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी द्वारा दी जानेवाली कुछ
विशषेताएं बताते हैं।
- प्रवेश आयु
टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लिए व्यक्ति की आयुकी न्यनूतम पात्रता 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि टर्म प्लान
खरीदने के लिये व्यक्ति की आयु की अधिकतम पात्रता 65 वर्ष है। पॉलिसी धारक की उम्र बढ़नेके साथ साथ
पॉलिसी की प्रीमियम दर भी बढ़ती है। इसलिए आमतौर पर कम उम्र में ही टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदनेकी सलाह
दी जाती है। ताकी व्यक्ति अपने परिवार के भविष्य को किफायती प्रीमियम दर पर सुरक्षित कर सके।
- परिपक्वता आयु
सबसे अधिक लाभप्रद टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी प्लान वह है, जो पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति को जीवन भर के लिए
कवरेज प्रदान करे। अधिकांश टर्म इंश्योरेंस प्लान व्यक्ति को 65 से 70 वर्ष की परपक्वता आयु प्रदान करते हैं।
ज्यादा आयुप्रदान करनेवाली योजना में प्रीमियम की दर भी ज्यादा होती है। क्योंकि यह लम्बे समय के लिए बीमा
कवरेज प्रदान करते है। पॉलिसी की प्रीमियम राशि निर्धारित करनेके लिए उस व्यक्ति की उम्र भी महत्वपर्णू र्होती
हैं। क्योंकि जोखिम भी एक साथ बढ़ती है।
- पॉलिसी की अवधि
एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी प्लान व्यक्ति को कम से कम 5 साल का कार्यकाल प्रदान करता है। जबकि पॉलिसी की
अवधि ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष से लेकर व्यक्ति के सपंर्णू र्जीवन तक हो सकती है। एक सिगंल प्रीमियम भुगतान
पॉलिसी के लिए पॉलिसी की अवधि 5 वर्ष से15 वर्ष तक होती है।
- मृत्यु लाभ
यदि पॉलिसी धारक की पॉलिसी की अवधि के दौरान मृत्यु होती है, तो बीमा कर्ता पॉलिसी के नामांकित व्यक्ति को
मृत्यु लाभ के रूप में पूरी बीमा राशि का भुगदान करता है। पॉलिसी धारक द्वारा ली गई पॉलिसी के प्रकार के
आधार पर उसी के अनुसार बीमा राशि की राशि बनी रहती है। और मृत्यु लाभ की राशि का भुगदान एकसाथ ही या
एक विशषे अतंराल में किया जाता है।
- परिपक्वता बेनिफिट
एक पारंपरिक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी कोई परिपक्वता बेनिफिट नहीं देती। हा लेक न यदि कोई उत्तरजीविता लाभ
प्राप्त करना चाहता हो तो वह र टर्न ऑफ प्रीमियम प्लान (TROP) में निवेश कर सकते है।
- बड़ा लाइफ कवर
क्योंकि टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रीमियम दरे अधिक किफायती है, इसलिए बीमा लेने वाले व्यक्ति के लिए एंडोमेंट प्लान के समान प्रीमियम के लिए उच्च जीवन कवरेज वाली पॉलिसी चुनना संभंव है।
F&Q
निष्कर्ष
इस लेख में हमने जाना की टर्म इन्शुरन्स क्या है?(term insurance kya hota hai in hindi).और साथ ही उसकी विशेषताएं। और टर्म इन्शुरन्स प्लान के प्रकारो के बारे में हमने विस्तार में जाना।
हमें यकीं है की आपको टर्म इन्शुरन्स क्या है?(term insurance kya hota hai in hindi) ये विस्तार में समझ आगया होगा। और अगर आपको आजका ये हमारा लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर जरूर कीजियेगा।
Everything is very open with a really clear description of the issues. It was definitely informative. Your website is useful. Thank you for sharing!
wlcm