हम इस लेख में जानने वाले है की School teacher kaise bane .और एक स्कूल में या कॉलेज में टीचर का क्या महत्त्व है। और अगर कोई टीचर बनाना चाहता है,तो उसके लिए क्या क्या करना होता है। कोनसी परीक्षाएं देनी होती है। इन सब के बारे हम इस लेख में जानने वाले है।
teacher
टीचर्स यानि की अध्यापको को हमारे यहाँ काफी समाज में दर्जा दिया जाता हे। और अब तो कुछ ऐसे स्टूडेंंट्स हे ,जिन्हे भी काफी टीचर बनने में कुछ ज्यादा ही उत्सुक होते जा रहे हे। और हर उन सभी स्टुडेंट का ये सपना हे की वो भी आगे चलके एक अच्छा अध्यापक बन कर स्टूडेंंट्स को पढ़ना और उन्हें ज्ञान देना चाहेते हे।
लेकिन बहुत से ऐसे लोग हे जिन्हे ये जानकारी नहीं हे की teacher kaise bane और टीचर बनने के लिए क्या क्या करना होता हे। और कोन कोनसी पढ़ाई करनी पड़ती है। और टीचर बनने के लिए क्या ( qualification ) क्वालिफिकेशन चाहिए होती हे। यानि की कहा जाये तो एक स्कुल टीचर बनने के लिए क्या क्या जरुरी हे। तो आइये आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की teacher kaise bane .
teacher kaise bane –School teacher kaise bane
आप बारवी पास करने के बाद आप(teaching line) टीचिंग लाइन में करियर बना सकते हे। और अब तो टीचर भी अलग अलग तरीके के होते हे।और अब तो कुछ टीचर प्राइमरी स्कूल में टीचर होते हे। और कुछ टीचर बड़ी क्लास को पढ़ाते हे।
और कुछ प्रोपेसर होते हे,जो की कॉलेज में लेक्चर देते हे। जिन्हे हम (लेक्चरर) lecturer कहते हे। हमे ते सब पता होना चाहिए की अलग अलग टीचर बनने के लिए बहोत से अलग अलग कोर्सेस होते हे। लेकिन आज हम आपको School teacher kaise bane इस की जानकारी हम इस आर्टिकल में देंगे।
टीचर बनने की तैयारी कैसे करे
आज के समय में बहुत से ऐसे स्टूडेंट हे जिनका सपना एक शिक्षक बनने का हे। वह अपनी बारव्ही की पढाई पूरी करने के बाद अपना करियर टीचिंग लाइन में बनना चाहते हे। हमारे देश में गुरुओ का बहुत सम्मान किया जाता हे। और तो सरकारी टीचर्स का तो दर्जा ही कुछ अलग होता हे।
हमारे माता पिता के बाद हमारे टीचर ही होते है जो हमे ज्ञान और शिक्षा बाटते हे। टीचर की जॉब यह एक बहुत अच्छा जॉब होता हे। आप एक (tuition teacher) ट्यूशन टीचर ,(school teacher) स्कूल टीचर , (private teacher) प्राइवेट टीचर ,(Government teacher) सरकारी टीचर , आदि बनकर अच्छा भविष्य बना सकते हे। अगर आप भी टीचर बनना चाहते हे ,और शिक्षक बनकर ज्ञान बांटना चाहते है। इस पोस्ट को आप अच्छे से पढ़े।
आप अपने मनचाहा फेवरेट सब्जेकट पे ध्यान दे
आप सभी को तो ये पता ही होगा , जैसे की एक स्कूल टीचर खास तरीके से एक सब्जेक्ट पढ़ाते है। और वो टीचर उसी मनचाहा पसंदिता सब्जेक्ट में माहिर होता हे। तो आप सभी भी ये बात ध्यान में रखे की आपको जिस भी सब्जेक्ट का टीचर बनना है।
उसी सब्जेक्ट पे आप सबसे ज्यादा ध्यान दे और उस सब्जेक्ट को ही आपसे हो सके उतना ताकदवर बनाये ताकि आगे चलके आप स्टूडेंस को अच्छे से पढा सकते हे। और आगे चलके समझा सके और एक अच्छा सा बेस्ट टीचर बनने के लिए ये सब बेहत जरुरी हे।
12 वी पास करे टीचर बनने के लिऐ
आप सब को ये पता होना चाहिए की एक स्कूल टीचर बनना हो या फिर ,या एक कॉलेज में प्रोफ़ेसर बनना हो इन सबके लिए सबसे पाहिले आपको 12 वी पास करना जरुरी होती है। अब सवाल आता हे की बारव्ही किस सब्जेक्ट में पास करे।।
ताकि स्कूल टीचर बन सके। तो आप 10 वी पास करने के बाद वही सब्जेक्ट चुने जिस सब्जेक्ट को आप स्कूल में एक टीचर की तरह पढ़ाना चाहते हो। जैेसे की अगर आप फिजिक्स सब्जेक्ट ( physics subject ) पढ़ाना चाहते हो स्कूल में तो इसके लिए आपको 11 वी में साइंस सब्जेक्ट चुनना होगा। तो इस हिसाब से अपना मनचाहा पंसंदिदा सब्जेक्ट को चुने।
ग्रेजुएशन की पढाई को पूरी करे
आप को एक स्कुल टीचर बनने के लिए बारव्ही के बाद ग्रेजुएशन पूरि करनी होती हे। ग्रेजुएशन ऐसी सब्जेक्ट में पूरी करे जिस सब्जेक्ट को आप स्कुल में पढ़ाना चाहते हे। क्यूकी इससे काफी आपको फायदा होगा। और यह ध्यान रहे की बिना ग्रेजुएशन के आप एक स्कूल टीचर के आगे की पढाई पूरी नहीं कर सकते।
यह भी पढ़िए
B.Ed. कोर्स के लिए अप्लाई करे
आपकी ग्रेजुएशन जैसे की पूरी हो जाती हे तो। इसके बाद अब आपको एक स्कुल टीचर बनने के लिए B.Ed. course बीएड कोर्स के लिए अप्लाई करना होता है। लेकिन उससे पहिले आपकी ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए।
कम से कम 50% मार्क्स के साथ , बीएड एक टीचिंग से रिलेटेड कोर्स हे जिसके बाद आप किसी भी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक टीचर की पोस्ट पर जा सकते हे। और स्कूल में पढ़ा सकते हे। ये कोर्स पहले 1 साल का होता था लेकिन अब 2 साल का हो गया हे।
Tet एंट्रेस एग्जाम क्लियर करे
B.Ed. कोर्स की पढाई पूरी करने के बाद अब आपको एंट्रेस एग्जाम पास करना होता हे। जिसे हम टेट यानि की टीचर एबिलिटी टेस्ट (teacher eligibility test) भी कहते हे। जैसे की आप इस एग्जाम को पास कर लेते हे। इसके बाद टीचर जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हे।
और आपके मार्क्स और परसेंटेज के आधार पर ही कट ऑफ़ निकलता हे। और इसके बाद ही आपको किसी स्कुल में एक टीचर की पोस्ट मिलती हे। तो इस तरह आप स्कुल टीचर बन सकते हे। और आगे चलेके बच्चो को पढ़ा सकते हे। और अपना करियर टीचिंग लाइन में बना सकते हे।
निष्कर्ष
यहातक आपको School teacher kaise bane ये समझ आज्ञा होगा। और टीचर बनाने के लिए क्या एलिजिबिलिटी चाहिए होती है। ये भी आपको समझ आगया होगा। यकीं है की आपको आजका यह लेख काफी फ़ायदेमंद रहा होगा।
अगर आपको आजका ये हमारा लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर जरूर कीजियेगा। और ऐसेही एजुकेशनल लेख पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर नियमित विजिट कर सकते है। हम यहाँ रोजाना ऐसे लेख पब्लिश करते रहते है। हमारा यह लेख यहातक पूरा पढ़ने के लिए आपका ध्यन्यवाद।