नमस्ते दोस्तों। आज हम जानने वाले हे की swing trading in hindi क्या होता हे। और किस तरह स्विंग ट्रेडिंग की जाती हे। और स्विंग ट्रेडिंग के क्या क्या फायदे हे।सात ही हम जानेंगे की स्विंग ट्रेडिंग में लोग क्या क्या गलतिया करते हे। और swing trading statergy इन सब के बारे में हम आज जानने वाले हे।
swing trading in hindi
जब आप कोई शेयर खरीदते हो। और दूसरे दिन या फिर थोड़े दिनों के बाद प्रॉफिट होने पर उसे बेच देता हो उसेही स्विंग ट्रेडिंग swing trading in hindi कहा जाता है। इसमें interday trading जैसा नहीं होता की आज शेयर ख़रीदा तो आज ही बेचना पड़ेगा। ऐसा स्विंग ट्रेडिंग में नहीं होता। स्विंग ट्रेडिंग में आप आपको जब प्रॉफिट या फिर १५ दिन या १ महीने में आप इस शेयर को बेचेंगे तो स्विंग ट्रेडिंग कहलायेगा।
swing trading ke fayde
स्विंग ट्रेडिंग से आप मियमित प्रॉफिट कमा सकते है। आपको १० साल या १५ साल रुकने की कोई जरुरत नहीं। स्विंग ट्रेडिंग से आप कम टाइम में बड़ा पैसा बना सकते है। आपके जो भी खर्चे हे महीने के ,वो आप स्विंग ट्रेडिंग करके कमा सकते हो। बस आपको आपकी थोडीसी सेविंग एक ऐसे शेयर में लगनी हे जो काम समय में आपको अच्छे रिटर्न्स दे सके।
लेकिन इसकेलिए आपको पहले स्विंह ट्रेडिंग सीखनी होगी। उसकी स्टेटर्जी सीखनी होगी। की कब शेयर को ख़रीदे और कब बेचे। ये अगर आप सिख गए तो स्विंग ट्रेडिंग में हर महीने आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है
स्विंग ट्रेडिंग में की जनि वाली गलतिया
ज्यादा टूल्स का इस्तेमाल करना
ज्यादा टूल्स का इस्तेमाल करना। मतलब ट्रडिंग के लिए कभी इंडिगेटर का इस्तेमाल करते है। तो कभी किसीके स्टेटर्जी का या फिर बाहत सरे इंडिगेटर एक साथ इस्तेमाल कर लेंगे।
गलत टाइम फ्रेम
– बहुतसे लोग स्विंग ट्रेडिंग के लिए ५ मिनिट १५ मिनिट या १ घंटे का टाइम फ्रेम का इस्तेमाल करके ट्रेडिंग करेते है। स्विंग ट्रडिंग में हमेशा दिन या हप्ते या महीने का टाइम फ्रेम का इस्तेमाल करना चाहिए।
न्यूज़ पे ट्रेडिंग करना –
अगर हमारे ख़रीदे हुए शेयर को लेके अगर कोई ख़राब न्यूज़ आ जाती है। तो उस शेयर को हम बेच देते है। बिना एनालिसिस किये बिना उसका अभ्यास किये सिर्फ न्यूज़ को देखकर हम उस शेयर को बेच देते हे। ये हमारी सबसे बड़ी गलती है।
स्टेटर्जी को फॉलो नहीं करना –
अगर स्टेटर्जी में stoploss लगाना हे। तो स्टॉपलॉस लगनाहि जाहिए। कयी लोग क्या करते हे ,जब शेयर की प्राइज निचे जनि लगाती हे ,तो स्टॉपलॉस निकल देते है। स्टॉपलॉस लगाने की भी एक स्टेटर्जी होती हे अगर आप स्टॉपलॉस निकल देंगे तो बड़ा नुकसान होना तय हे।
टिप पे शेयर खरीदना
किसी के दिए हुए टिप से शेयर को खरीदना। किसीने बताया इस शेयर को खरीदो बस खरीद लिया। ना उसका कुछ techinical analysis किया। नाही उसका सपोर्ट ,रेजिस्टेंस देखा बस टिप पे खरीद लिया। ये भी हमें बड़ा नुकसान दे सकता है।
अभ्यास नहीं करना –
किसी भी स्टेटर्जी को इस्तेमाल करने से पहले उसे जान लो। उसका बैकटेस्ट करो। पेपर ट्रेडिंग करो। उसका अभ्यास करो अगर रिजल्ट अच्छा आये तभी उस स्टेटर्जी पर ट्रेड करो।
swing trading statergy

स्विंग ट्रेडिंग में आप एक चैनल का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे की ऊपर चार्ट में दिख रहा है। शेयर प्राइज निचे आने पर उसे buy कीजिये। और ऊपर जाने पर दीजिये। कैसे की चार्ट में दिया गया हे वैसे ही। स्टॉक की प्राइज एक रंग में ऊपर की और जारही हे।
आपको काम समय में ज्यादा प्रॉफिट कमाना हे तो इसिहि स्टेटर्जी का इस्तमाल कीजिये। एक ऐसा शेयर ढूंढिए जो इस रेंज में चल रहा हो। और फिर उसमे स्विंग ट्रेडिंग कीजिये। और आपका स्टॉपलॉस हमेशा ट्रेंडलाइन के निचे लगाइये।क्यूंकि अगर स्टेटर्जी फेल भी गयी तो ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
suport & resistance statergy

शेयर का प्राइज एक ऐसे रेंज में रहता हे। जहा उसका सपोर्ट और रेजिस्टेंस होता हे। इस स्टेटर्जी को भी आप इस्तेमाल करके प्रॉफिट बना सकते हो। जैसे ही शेयर सपोर्ट को पास अत है। आप उस शेयर को खरीद सकते हो। और रेजिस्टेंस के पास जाने पर बेच सकते हो।
सपोर्ट पर buy करो और रेजिस्टेंस पर sell करो। और आपका स्टॉपलॉस ब्लू लाइन के निचे होना चाहिए। कभी कभी स्टॉक brakout भी दे सकता है। यानि की रेजिस्टेंस को तोड़कर ऊपर जा सकता है। अगर शेयर में बुलिश मोमेंटम रहा तो। या फिर उसकी अच्छी नई आने पर शेयर रेजिस्टेंस तोड़ सकता हे। उस टाइम पर हम हमारा स्टॉपलॉस सपोर्ट से उठाकर रेजिस्टेंस के निचे लगा सकते हे। उसे ही ट्रेलिंग स्टॉपलॉस कहा जाता है.
swing trading kaise kare
स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए वीकेंड में स्टॉक का daily frame ,और weekly frame में एनालिसिस करना चाहिए। जैसे की ऐसे स्टॉक्स ढूढने चाहिए जो की बुलिश मूमेंटम में हो। या फिर ऊपर दिए गए चार्ट के मुताबिक हो। तभी आप अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। ऐसे बहुतसी स्टेटर्जी चार्ट में मौजूद होती है। लेकिन उन्हें सीखना पड़ता है। समझना पड़ता है। और बैक टेस्ट करके ही उनका इस्तेमाल करना पड़ता है। तब जेक आप अच्छा पैसा कमा सकेंगे।
अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन स्विंग ट्रेडिंग में share kaise kharide aur beche ये पता नहीं हे। तो आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ सकते है। उसमे हमने विस्तार में बताया है।
यह भी पढ़िए – sip kya hai aur kaise kaam karta hai in hindi
आज हमने क्या सीखा
आज हमने सीखा की swing trading in hindi क्या होता है। और स्विंग ट्रेडिंग में हम क्या क्या गलतिया करते हे। स्विंग ट्रडिंग फायदे से ज्यादा लोग गलतिया करके अपना नुकसान करते है। इसिलए हमेशा सही स्टेटर्जी का इस्तेमाल करना चाहिए।
यकीं है की आज की ये हमारी swing trading in hindi पोस्ट आपको काफी फायदेमंद साबित हुयी होगी। और आपको ये हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो कृपया इसे अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा। ताकि उन्हें भी स्विंग ट्रेडिंग के बारे में जानकारी मिल सके। और अच्छा मुनाफा कमा सके।
अगर आपको शेयर बाजार के विषय पर कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते हे। और अगर आपको शेयर बाजार में दिलचस्पी हे। और आप स्विंग ट्रेडिंग करना चाहते हे। या आपको अपना डीमेट खाता खोलना हे ,तो आप हमे संपर्क कर सकते है। धन्यवाद !