square off meaning in trading in hindi-स्क्वायर ऑफ़ क्या होता है ?

नमस्ते दोस्तों। आज हम square off meaning in trading in hindi में क्या होता है। ये जानने वाले है। और साथ ही हम जानेंगे की auto square off meaning in trading in hindi में क्या होता है। और हमारे लिए ऑटो स्क्वायर ऑफ जानना क्यों जरुरि है। इन सब के बारे में हम आज विस्तार में जानने वाले है।

दोस्तों बहुत लोग शेयर मार्किट में अपना पैसा लगते है। या फिर ट्रेडिंग करते है या करना चाहते है। तो उन्हें square off meaning in trading in hindi के बारे में जानना बहुतही जरुरी है। बहुत लोग ऐसे है जिन्हे स्क्वायर ऑफ के बारे में नहीं पता। आखिर ये क्या होता है। किस काम आता है। शेयर बाजार में इसका क्या अर्थ है। तो चलिए हम हमारे मैंन टॉपिक के बारे में समझते है।

square off meaning in trading in hindi

square off meaning in trading in hindi
square off meaning in trading in hindi

दोस्तों जब आप शेयर बाजार में interday trading में कोई शेयर खरीदते हो। और शेयर बाजार के बंद होने से पहले उस शेयर को बेचते हो। और ट्रेडिंग से एग्जिट होते हो तो उसेही स्क्वायर ऑफ कहा जाता है। मतलब की अपनी ट्रेडिंग की पोजीशन से एग्जिट होना यानि की अपनी पोजीशन को स्क्वायर ऑफ करना होता है।

चलिए इसे एक उदाहरन के तौर पर समझते है। समझो की आपने सुभह बाजार चालू होने पर टाटा मोटर्स के १०० शेयर खरीद लिए ३०० रुपये के भाव पर और फिर उस शेयर का भाव ३१० रुपये हो जाता है। फिर आप उस शेयर को बेचते हो। और ट्रेडिंग से अपनी पोजीशन को एग्जिट करते हो। तो इसका मतलब आप अपनी पोजीशन स्क्वायर ऑफ करते हो।

आप चाहे शेयर को पहले ख़रीदे। या फिर शेयर को पहले बेचे। जब आप ट्रेडिंग से अपनी पोज़ीशन को एग्जिट करते हो। यानि की स्क्वायर ऑफ करते हो।

अभी हमने जाना की square off meaning in trading in hindi मे क्या होता है। लेकिन आगे हम जानंगे की अगर हमने अपनी पोसियों को स्क्वायर ऑफ नहीं किया तो क्या हो सकता है। तो चलिए आगे समझते है ,की,auto square off meaning in trading in hindi.

यह भी पढ़िए – शेयर कैसे ख़रीदे और बेचे ?

auto square off meaning in trading in hindi

जैसे की हमने जाना की हमारी इंटरडे की पोजीशन को हमें स्क्वायर ऑफ करना होता है। जैसे की आप जानते है की इंटरडे ट्रेडिंग में हमें जिस दिन पोजीशन ली उसी दिन पोजीशन एग्जिट यानि स्क्वायर ऑफ करनी होती है। और अगर आपने ऐसा नहीं किया तो जो आपको ब्रोकर होता है वो आपकी पोजीशन को स्क्वायर ऑफ कर देता है। उसेही auto square off meaning in trading in hindi में कहा जाता है।

सभी ब्रोकर्स के अपने अपने ऑटो स्क्वायर ऑफ के वक्त (timing) अलग अलग होते है। अगर आपने आपकी पोजीशन को स्क्वायर ऑफ नहीं क्या तो आपको ब्रोकर उसके वक्त के हिसाब से आपकी पोजीशन को ऑटो स्क्वायर ऑफ कर देगा। और इसकी आपको पेनल्टी भी लगा देगा।

आपको आपके ब्रोकर्स के ऑटो स्क्वायर ऑफ के बारे में जानना जरुरी है ,नहीं तो आपको पेनल्टी भी लग सकती है। तो चलिए हम समझते है की ब्रोकर्स किस टाइम के हिसाब से आपकी पोजीशन को ऑटो स्क्वायर कर देते है। और साथ ही आपको कितनी पेनल्टी लगते है।

zerodha ब्रोकर में इंटरडे ट्रेडिंग का स्क्वायर ऑफ का टाइमिंग होता है -इक्विटी के लिए ३:२० pm .और future &option के लिए ३:२५ pm तक का टाइम अपनी पोस्टिव को स्क्वायर ऑफ करने के लिए दिया जाता है। और अगर आप इस टाइम के पहले अपनी पोजीशन स्क्वायर ऑफ़ नहीं करते हो तो zerodha आपको ५० रुपये +GST चार्ज पेनल्टी लगता है।

  • anagel broking

एंजेल ब्रोकिंग में इंटरडे ट्रेडिंग में अपनी पोजीशन को स्क्वायर ऑफ करने का टाइम होता है ३:१५ pm तक का। और अगर आप इस टाइम के पहले अपनी अपनी पोजीशन को सकोरे ऑफ नहीं करते तो ब्रोकर आपकी पोजीशन को ऑटो स्क्वायर ऑफ कर देगा। और आपको २० + gst चार्ज पेनल्टी लगा देगा।

  • upstox

upstox में इंटरडे ट्रेडिंग में अपनी पोजीशन को स्क्वायर ऑफ करने का टाइम रहता है ३.०० pm तक का। आप चाहे इक्विटी में ट्रेडिंग कर रहे हो या फिर फ्यूचर और ऑप्शन में आपको ३ pm तक आपकी पोजीशन सकोरे ऑफ करनी होती है। नहीं तो upstox आपकी पोजीशन को ऑटो स्क्वायर ऑफ कर देता है। और आपको ५० रुपये +१८% gst की पेनल्टी लगा देता है।

  • fyers

fyers में इंटरडे ट्रेडिंग के लिए स्क्वायर ऑफ का टाइमिंग रहता है ३.१५ pm से लेकर ३.३० तक का। और अगर आपने इस टाइमिंग के अनुसार अपनी पोजीशन को स्क्वायर ऑफ नहीं किया तो fyres आपकी पोजीशन को auto square off कर देता है। और आपको २० रुपये + १८% gst चार्ज की पेनल्टी लगा देता है।

  • sharekhan

sharekhan में इंटरडे ट्रेडिंग में अपनी पोजीशन को स्क्वायर ऑफ करने का टाइमिंग रहता हैं ३:११ pm से पहले तक का। यानि आपको आपकी पोजीशन ३;११ pm से पहले स्क्वायर ऑफ करनी होती है। नहीं तो ३:११ pm के बाद ब्रोकर आपकी पोजीशन को ऑटो स्क्वायर ऑफ कर देता है। और आपको ५०रुपये +१८% gst चार्ज का पेनल्टी लगा देता है।

  • 5 paisa

5 paisa में इंटरडे ट्रेडिंग में अपनी पोजीशन को स्क्वायर ऑफ करने का टाइमिंग रहता हैं ३:१५ pm से पहले तक का। यानि आपको आपकी पोजीशन ३;१५ pm से पहले स्क्वायर ऑफ करनी होती है। नहीं तो ३:१५ pm के बाद ब्रोकर आपकी पोजीशन को ऑटो स्क्वायर ऑफ कर देता है। और आपको २० रुपये +१८% gst चार्ज का पेनल्टी लगा देता है।

अभी हमने जाना की इंटरडे ट्रेडिंग में square off meaning in trading in hindi में क्या होता है। और साथ ही हमने जाना की auto square off meaning in trading in hindi में क्या होता है। और जो ब्रोकर्स होते है उनके ट्रेडिंग के पोजीशन को स्क्वायर ऑफ करने के टाइमिंग और उनके पेनल्टी के बारे में हमने जाना।

यह भी पढ़िए –intraday trading indicators meaning in hindi

निष्कर्ष

शेयर बाजार में इंटरडे ट्रेडिंग करते वक्त अपनी पोजीशन के अपने टाइम के हिसाब से सकोरे ऑफ कर दे और आपका मुनाफा वक्त पर ही निकल ले। नहीं तो ब्रोकर आपको पेनल्टी लगा सकता है। ये ध्यान रहिये की इंटरडे ट्रेडिंग में बाजार का वक्त सुबह ९:१५ am से लेकर ३:३० pm तक का होता है।

लेकिन ब्रोकर्स ऊपर दिए गए अपने टाइमिंग के मुताबिक आपकी पोसियों को स्क्वायर ऑफ कर देता है। और अगर आपने उनके टाइमिंग के मुताबित आपकी पोजीशन को स्क्वायर ऑफ नहीं किया हो ब्रोकर आपको ऊपर दिए गए मुताबित पेनल्टी भी लगा देता है।

तो दोस्तों पहले की अपनी पोस्टिव को स्क्वायर ऑफ कर देने में ही हमारी भलाई है। और वक्त पर अपना प्रॉफिट बुक कर लेना यही समझदारी है। ध्यान रखिये ब्रोकर आपकी आपकी पोजीशन उसके टाइमिंग के हिसाब से ऑटो स्क्वायर ऑफ कर देता है। फिर चाहे आपको प्रॉफिट हो रहा हो या फिर लॉस। ब्रोकर आपकी पोजीशन काट देता है।

यह भी पढ़िए – intraday trading best stocks कैसे चुने 

आज हमने क्या सीखा

आज हमने सीखा की square off meaning in trading in hindi में सविस्तर जानकारी। यकीं है की आपको स्क्वायर ऑफ के बारे में परइ जानकृ प्राप्त हुयी होगी। और हमारा ये आजका आर्टिकल आपको फायदेमंद रहा होगा। और अगर आपको हमारा ये आजका आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे की facebookया WhatsApp पर जरूर शेयर कीजियेगा।

और अगर आपको शेयर बाजार के विषय में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते है। और ऐसेही शेयर बाजार के बारे में विस्तार में जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग unicworldhindi में नियमित रूप से विजिट कर सकते है। धन्यवाद !

F&Q

1. square off meaning in share market 

शेयर बाजार में इंटरडे ट्रेडिंग में शेयर को ख़रीदा और बेच्या जाता है। और इस खरीदने और बेचने की पोजीशन को एग्जिट करने को ही square off कहा जाता है।

2. square off in trading
जब हम इंटरडे ट्रेडिंग में कोई भी पोस्टिव लेते है। और उसे एग्जिट कर देते है तो उसे square off in trading कहा जाता है।
3. square off meaning
स्क्वायर ऑफ का हिंदी में अर्थ होता है बंद वर्ग। यानि शेयर बाजार में ट्रेडिंग में पोजीशन को बंद करना।
4. auto square off charges
हम जब हमारी इंटरडे को पोजीशन को एग्जिट नहीं करते तो बरकर हमारी पोजीशन को एग्जिट कर देता है। और उसकी हमें पेनल्टी देनी पड़ती है। ये पेनल्टी 50 रुपये और प्लस GST भी देनी होती है।
5. intraday timing
इंटरडे ट्रेडिंग में ट्रेडिंग का टाइम होता है ,९:१५ am से लेकर ३:२० तक का होता है। इस टाइम में ही आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकते है।

Leave a Comment