शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हे? ऐसा कोई भी नियम नहीं हे। आप अपने हिसाब से जितना चाहे उतना पैसा लगा सकते हे। एक रुपये से लेके करोडो रुपये तक आप पैसे लगा सकते हे।
नमस्ते दोस्तों। बहुत लोगो को शेयर बाजार क्या होता है इसके बारे में पता नहीं होता। लेकिन शेयर मार्किट एक व्यापार (business ) हे। आप इस व्यापार में कम से कम एक रुपये से लेकर लाखो ,करोडो रुपये तक पैसे लगा सकते हो। फर्क सिर्फ इतना हे की आप पैसा किस सेगमेंट में लगा रहे हो। जैसे की आप इंटरडे ड्रेडिंग के लिए पैसा लगा रहे हो। या आप डिलीवरी में पैसा लगा रहे हे। ये दोनों चीजे अलग अलग हे।
तो चलिए दोस्तों इन दोने के बारे में सविस्तार से समझेंगे। लेकिन आपको interday trading kya hoti he ? के बारे में पता नहीं हे तो आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ सकते हे। जिसमे हमने इंटरडे के बारे में विस्तार में बताया हे। और अगर पोस्ट अच्छी लगे तो कृपया उसे अपने फॅमिली या दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।

intraday trading के लिए
शेयर मार्किट में इंटरडे ट्रडिंग के लिए कितने पैसे लगते हे ?
इंटरडे ट्रेडिंग के लिए आपको बहुत कम पैसे लगते हे। जैसे की आपको कोई शेयर अगर खरीदना हे। तो आपको उसके लिये आपका ब्रोकर में मार्जिन देता हे। यानि की आपको वो शेयर को खरीदने के लिए कुछ पैसे देता हे। वो पैसे आपके पैसो के ५ टाइम्स ,१० टाइम्स ऐसे हो सकते हे। मतलब आपको अगर १०० रु शेयर खरीदना हे। तो इंटरडे में आपको १० में मिलेगा। अगर १० टाइम्स का मार्जिन ब्रोकर ने दिया तो। और ५ टाइम्स का मार्जिन ब्रोकर ने दिया तो १०० रुपये का शेयर आपको २० रु में मिलेगा।
लेकिन आपको जो मार्जिन मिलता हे। वो सिफ एक दिन के लिए रहता हे। क्युकी आपने शेयर को इंटरडे ट्रेडिंग में ख़रीदा हे। तो आपको मार्किट बंद होने से पहले उस शेयर को बेचना पड़ेगा। और जो ब्रोकर की मार्जिन हे वो आपको वापस लौटानी पड़ती हे। इंटरडे के लिए आपका ब्रोकर आपसे कुछ चार्ज लेता हे। कई ब्रोकर २० रु पर आर्डर के हिसाब से लेते हे। मतलब इंटरडे में शेयर ख़रीदा और शाम को बेच दिया। ये होगयी एक आर्डर इसका आपको २० रुपये चार्ज देना पड़ता हे।
में तो इंटरडे के लिए zerodha का खाता इस्तेमाल करता हु। और भी कई अच्छे ब्रोकर्स हे जैसे की upstox .आप किसीमे भीं अपना खता खुलवा सकते हो। अगर आप इंटरडेट के लिए ट्रेडिंग खाता खुलवानाचाहते हो , तो आप निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके अपना खाता खुलवा सकते हो।
delivery के लिए
डिलेवरी के लिए आपको कोई मार्जिन नहीं मिलता। ये आपको जितनी शेयर प्राइज हे उतने मे ही आपको शेयर को खरीदना होता हे। और आपके ट्रेडिंग खाते में जितना पैसा हे, उतने पैसे से ही आप आपको शेयर्स को खरीद सकेंगे। समझो आपके खाते में १०० रुपये तो आपको १०० रुपये की शेयर मिलेंगे।
डिलेवरी में एक फायदा ये की ,आप ख़रीदे हुए शेयर को लम्बे समय के लिए अपने खाते में रख सकते हो। आप जब चाहे तब उस शेयर को बेच सकते हे। इंटरडे जैसा कोई नियम नहीं की आज ही बेचना होगा। डिलेवरी में आप शेयर को एक महीने में बेच सकते हो। एक साल में बेच सकते हो। या दस साल याफिर ५० साल। आपका मन चाहे तब आप शेयर को डिलेवरी में बेच सकते हो।
निष्कर्ष
आज हमने ये सीखा की शेयर मार्किट में निवेश (invest ) करने के लिए कोई फिक्स ऐसी कीमत नहीं ये। हम अपने मन से १०० से भी शुरुवात कर सकते हे। कई लोग ऐसे हे जो बहुत कम पैसो से शुरुवात कर कर आज करोपड़पती बन गए।
आप हमारे शेयर मार्किट के बिगबूल को तो जानते होंगे। राकेश झुनझुनवाला ने आपने करियर में पांच हजार रुपये से शुरुवात की थी। और वो आज भारत के टॉप ५० अमिर इंसानो में से एक हे। उन्होंने पांच हजार रुपये से सोला हजार करोड़ रुपये बनाये हे।
अगर आपको आजकी ये हमारी शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हे पोस्ट अच्छी लगे तो, कृपया इसे अपने फॅमिली या दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा। ताकि लोगो के मन का जो शेयर मार्किट का डर हे ,की लाखो पैसे लगते हे शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए वो ख़तम हो जाये।
आप हमारी पोस्ट को शेयर कर सकते हे। और आपको शेयर मार्किट के बारे में या अन्य कोई भी विषय पर कुछ सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते हे। धन्यवाद !
F&Q
1 thought on “शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हे ?”