अगर आप भी बैंक से लोन लेना चाहते है तो ये लेख आपके लिए है। हम इस लेख में जानेंगे की sbi business loan कैसे लिया जाता है। और आपके क्या दस्तऐवज की जरुरत होती है। आपको लोन लेने के लिए किन प्रॉसेस को पूरा करना होता है। इन सभी के बारे में हम विस्तार में जानने वाले है। तो चलिए सबसे पहले जानते है की बिज़नेस लोन क्या होता है।

आज हर कोई खुद का बिज़नेस करना चाहता है। लेकिन एक बिज़नेस खड़ा करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होतो है पैसा। और आप रिस्तेदार से मांगते हो पैसा। लेकिन आपको चाहे उतना पैसा नहीं मिल पता। तो आपके पास एकहि ऑप्शन बचता है। और वो है बैंक लोन। वैसे तो बैंक से लोन लेने के कई तरीके होते है।
आप चाहे तो personal loan भी ले सकते है। लेकिन उसमे आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ता है। आप बैंक से अपने अपने व्यापार को शुरू करने के लिए बिज़नेस लोन ले सकते है।
business loan kya hai
बिज़नेस लोन एक फाइनेंसियल टूल है। जिसको आप अपने बिज़नेस के उत्पादकों को खरीदने के लिए लेते है। या आपके तत्काल व्यापारी खर्चे के लिए जो लोन लेते है उसेही बिज़नेस लोन कहा जाता है। और इसमें आपको आपके व्यापर की कोई भी मालमत्ता गिरवी रखने की कोई भी जरुरत नहीं होती। आप अपने व्यापर के टर्नओवर के ऊपर इसका emi तय कर सकते है।
अगर आपके आपके बिज़नेस के लिए लोन लेना चाहते है। तो बैंक आपको लोन प्रोवाइड कराती है। लेकिन बिज़नेस लोन भी कई प्रकार के होते है। और आपके बिज़नेस पर भी लोन का सिलेक्शन होता है। जैसे की आप अगर नया बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते है। तो ध्यान रखिये की प्राइवेट बैंक आपको लोन नहीं देगी। लेकिन सरकारी बैंक के लोन देने के चान्सेस होते है।
बिसिनेस्स लोन आप दो तरीकेसे ले सकते है। एक आप खुद बैंक मैनेजर से बात करके लोन की साडी प्रोसेस समझ के लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। या फिर आप किसी कंसल्टंट के माध्यम से बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
यह भी पढ़िए –
bank overdraft meaning in hindi(overdraft की पूरी जानकारी)
sbi business loan eligibility
अगर आप sbi business loan लेना चाहते है। तो उसके लिए लिए कुछ एलिजिबिलिटी होती है। जैसे की –
- आपकी उम्र कम से कम १८ साल और अधिकतम ६५ वर्ष होनी चाहिए।
- आपका व्यापार २ साल पुराण हुआ चाहिए।
- आपको व्यापर करने का २ साल का अनुभव होना चाहिए
- आपको पिछले २ सालो में आपके व्यापार में मुनाफा होना जरुरी है।
- आपके पास पिछले १ वर्ष का ITR (Income Tax Return) होना चाहिए।
- आपके ऊपर कोई भी पुराना लोन का थकबाकी यानि की डिफ़ॉल्ट नहीं होना चाहिए।
- आपका सिबिल स्कोर कम से कम ७०० के ऊपर होना चाहिए।
ऊपर दिए गए नियमो में अगर आप फिट बैठते है। तो आप sbi business loan के लिए अप्लाय कर सकते है।
sbi business loan documents(दस्ताऐवज)
- आपके पास आपका बिज़नेस प्लान होना चाहिए।
- लोन का आवेदन फॉर्म
- पासपोर्ट साइज फोटोज
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आयडी
- यूटिलिटी बिल
- kyc अपडेट
- पिछले एक साल का बैंक स्टेटमेंट
अगर आपके पास ऊपर दिए गए दस्तऐवज मौजूद है। तो आप sbi business loan के लिए अप्लाय कर सकते है।
sbi business loan की जानकारी
बिज़नेस लोन का ब्याज दर हर बैंक का अलग अलग होता है। लेकिन आप अगर sbi business loan लेते है। तो आपको उसके ऊपर ११ % से लेकर १६ % तक का ब्याज लगाया जा सकता है। आपको sbi business loan कम से कम १० हजार से लेकर ५० लाख तक का दिया जाता है। अगर आपको ५० लाख के ऊपर का लोन चाहिए तो आपको corporate loan के लिए अप्लाय करना होता है।
आपके सालाना टर्नओवर पर आपके लोन की अमाउंट तय की जाती है। और उसके ऊपर ही आपकी emi भी तय की जाती है। आपको लोन की प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है। प्रोसेसिंग फीस आपके लोन के १ % से लेकर ५ % तक होती है। आपको लोन का चुकाने का वक्त दिया जाता है मिनिमम १ साल से लेकर अधिकतम ५ साल तक का होता है। वैसे तो आपके लोन अमाउंट पर ये तय किया जाता है की आपका लोन चुकाने ने लिए कितने साल दिए जाते है।
sbi business loan kaise le ?
- आपको आपके व्यापार की योग्यता की जाँच करनी होगी।
- अपनी योग्यता की जांच करने के लिए, अपनी मूल जानकारी जैसे आयु, आवश्यक लोन राशि, बिज़नेस का प्रकार, बिज़नेस कितना पुराना है, वार्षिक टर्न ओवर, लाभ और अन्य संबंधित जानकारी दर्ज करें।
- लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेजों को जमा करें, जैसा कि SBI द्वारा परिभाषित किया गया है।
- फार्म जमा करने के बाद, SBI का ऐजेंट लोन औपचारिकताओं के लिए आपसे सम्पर्क करेगा।
- एक बार दस्तावेजों की वैरिफिकेशन और लोन मंज़ूर हो जाने के बाद, लोन राशि तय समय अवधि या कार्य दिवसों के भीतर बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
ऊपर दिए गए नियमो का पालन करके आप sbi बिज़नेस लोन ले सकते है। आप चाहे तो ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है। उसके लिए आपको sbi के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा। आपको आपकी सारी इनफार्मेशन भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा। या आप sbi small business loan वेबसाइट पर जाकर भी लोन के लोए अप्लाई कर सकते हो।
F&Q
निष्कर्ष
आपको बिज़नेस लोन पाने के लिए ऊपर दिए गए नियमो का पालन करना होगा। और लोन के लिए दस्ताऐवज इकट्ठे करने होंगे। और साथ ही बिज़नेस लोन की एलिजिबिलिटी में फिट बैठना होगा ,तभी आपको बिज़नेस लोन मिल सकता है।
आपके पास sbi का बैंक अकाउंट हुआ जरुरी नहीं है। जी हा आप sbi का बिज़नेस लोन कोनसे भी बैंक से ले सकते हो। इसके लिए आपका sbi में खाता हुआ जरुरी नहीं है।
हमें यकीं है की आपको आजका ये हमारा लेख काफी मदतगार साबीत रहा होगा। और अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने फॅमिली और दोस्तों में जरूर शेयर कीजियेगा। और ऐसेही फाइनेंस के बारे में लेख पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर नियमित विजिट कर सकते है। यहाँ हर रोजाना ऐसे लेख पब्लिश करते है।और हमारा लेख यहातक पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Your article is amazing on SBI Business Loan
Thank You For Sharing This Amazing Article
thank u
Hello Unicworldhindi,
I appreciate your efforts in writing such a detailed post on how to get an SBI business loan. What is the eligibility? We all don’t know about the brief description of some parts . Your post covers each and every aspect or essential features of the SBI Business Loan . great.
Thanks for the shares.
Shivalik Bank
thank you sir