professor kaise bane ?

अगर आप भी कॉलेजेस में प्रोफेसर बनाना चाहते हो तो आजका ये लेख आपके लिए है। इस लेख में हम जानेंगे की professor kaise bane और साथ ही प्रोफेसर बनाने के लिए आपको क्या क्या करना होता होता है। इन सब के बारे में हम इस लेख में समझने वाले है। 

प्रोफेसर

हमे professor kaise bane के लिए किसी भी फील्ड से मास्टर डिग्री पूरी चाहिए। डिग्री पूरी हो जाने के बाद में हमे नेट एग्जाम देना होता है। यह एक नेशनल लेवल का इन्टरेन्स एग्जाम होता हे। ये नेट एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद में आप असिस्टेड प्रोफ़ेसर बन सकते हे। ये इस लीये थोडासा कठिन एग्जाम होता।

कहा जाये तो इंसान को सही मायने में ही शिक्षाही सफल बनाती हे। और इसी लिए मानव समाज में शिक्षा और  शिक्षक इन सब की बहुति खास अहमियत होती हे। 

दुनिया में ऐसे कही सारे लोग अपने बच्चे को पढ़ाना चाहते हे। हर कीसे के माँ बाप का सपना होता हे की अपना बच्चा अच्छेसे पढ़ लिख कर इंजिनियर या फिर डॉक्टर बनकर अच्छे से सफल हो। 

यह भी पढ़िए

collector kaise bane जानिए विस्तार में

स्कुल में टीचर विद्यार्थी को ऐसा शिक्षन देते हे की सभी टीचर को लगता है की आपना विद्यार्थी आगे चल के कुछ ऐसा अच्छा इंसान बने की वो देश के काम आये ,और बहोत सी तरक्की करके अपना स्कुल और कॉलेज का नाम बड़ा करे। इसी लिए हर समाज में टीचर को खास अहमियत दी जाती है।  

और माना जाये की हर वो विद्यार्थी का ही ये सपना होता हे की अपनी मेहनत अच्छे से काम आये और आगे चलके अपने माँ बाप का नाम रोशन करे ताकि वे अच्छे से आराम दायक जिंदगी जी सके। अपने देश का नाम कमाकर , तरक्की कर सके।तो चलिए समझते है की आखिर professor kaise bane .

professor kaise bane -प्रोफ़ेसर कैसे बने 

यह एक सम्मान जनक पद होता हे। क्यूकी एक कॉलेज का प्रोफ़ेसर वो होता हे ,जो देश की भविष्य बनाने वाले विद्यार्थी को सही मार्ग पर जाने की शिक्षा प्रदान करता हे। और इस के लिए प्रोफ़ेसर को अच्छी खासी सैलरी भी मिलती हे। प्रोफ़ेसर बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मास्टर डिग्री यानि की परास्नातक करने के बाद में नेट परीक्षा देना होता हे। 

ये परीक्षा एक नेशनल लेवल का एंट्रेस एग्जाम होता हे। क्यूकी नेट एग्जाम को क्वालीफाई कर देने के बाद आप असिस्टेंट प्रोफ़ेसर भी बन सकते।कहा जाये तो इसीलिए ये एग्जाम थोडासा कठिन होता हे। ऑनलाइन एग्जाम देने के आलावा भी अपने स्टेट लेवल के परीक्षा भी होती हे,जिसके माध्यम से भी आप प्रोफ़ेसर बन सकते हे। 

आपको ये पता होना चाहिए की ऑनलाइन परीक्षा के ये फायदे होते हे की आप पुरे भारत के किसी भी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर के नाम पर आप जॉब कर सकते हे। स्टेट लेवल के एग्जाम के जरिये लेकिन आप उसी स्टेट के कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर बन सकते हे। 

प्रोफ़ेसर बनने के लिए कोनसी प्रक्रिया होनी चाहिए 

आप अगर प्रोफ़ेसर,एसोसिएट या असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनना चाहते हे तो सबसे पाहिले आपको न्यूनतम योग्यता को पूरा करना होता हे। इस प्रोफेसर की पद के लिए इन सभी के लिए सबसे पहिले आपको शैक्षणिक योग्यता के साथ ही अनिवार्य शिक्षा भी पूरी करनी होती हे। 

यह भी पढ़िए

ips kaise bane (ips in hindi)

 न्यूनतम योग्यता 

आपके पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55% अंक होने चाहिए। यदि आपको प्रोफ़ेसर या एसोसिएट या असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनना चाहते हो तो ,क्यूकी किसी भी गवर्मेंट ,यूनिवर्सिर्टी या फिर कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए सबसे पहिले आपको असिस्टेंट प्रोफ़ेसर का पोस्ट पर कार्य करना होता हे।

 फिर इसके बाद में आपको ग्रेजुएशन पोस्ट नेट परीक्षा में क्वालीफाई करना बहुति जरुरी होता हे। प्रोफ़ेसर अपने विषय में गहन अध्ययन करते हे। इसी लिए कोई भी सीधा प्रोफ़ेसर के पद पर आसीन नहीं हो सकता हे। क्यू की प्रोफ़ेसर अपने विषय में स्पेशलिस्ट होते हे। और प्रोफ़ेसर के लिए समय और अनुभव की काफी जरुरत होती हे। 

क्या ( ph.d ) पीएचडी या ( m.phil )एमफिल प्रोफ़ेसर बनने के लिए जरुरी होता है ?

प्रोफ़ेसर या फिर एसोसिएट असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनने के लिए पीएचडी या फिर एमफिल पास होना जरुरी होता है। अगर कभी आपको प्रोफ़ेसर बनना चाहते हे तो ,फिर आपको पीएचडी या एमफिल जरूर ही करनि चाहिए। 

और है ऐसा बिलकुल भी नहीं की आपने कभी एक बार पीएचडी या फिर एमफिल कर लेते हे तो आपको प्रोफ़ेसर बना दिया जाएगा। क्यू की इन सब के पाहिले आपको एकत्रित अनुभव करना होंगा। और फिर सबऑर्डिनेट के पोस्ट पर भी काम करना होता है। 

age limit (आयु सीमा )

विद्यार्थीयो के लिए एक कॉलेज प्रोफ़ेसर बनने के लिए किसी भी प्रकार की ऐसी कोनसी भी आयु सिमा तय नहीं की गई हे। क्यूकी यह केवल उन सभी संस्था पर निर्भर करता हे , जो की प्रोफ़ेसर या फिर एसोसिएट या असिस्टेंड प्रोफ़ेसर के पोस्ट के लिए ये सब विज्ञापन प्रकाशित कर रहे हे। 

प्रोफ़ेसर बनने के बाद में कितनी सैलेरी मिलती हे ? 

कहा जाये तो भारत में कम से कम रूपये 1.25 लाख प्रतिमाह के रूप में वेतन दिया जाता हे। गिलासडोर के अनुसार ,और एक कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी द्वारा प्रोफ़ेसर बनने के बाद इन सबके आलावा भी अन्य प्रकार के भत्ते भी भुगतान भी किया जाता हे। एक कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी द्वारा प्रोफ़ेसर बनने के बाद । 

सरकार के आंकड़ो से वेरिफाई किया गया हे जो की वे एक मानक हे। लेकिन कभी आप अच्छी प्राइवेट कॉलेज में या फिर किसी भी यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर के रूप में पढ़ाते हो तो , तब आपको वेतन 2-5 लाख प्रतिमाह भी होता हे। 

प्रोफ़ेसर बनने के लिए कोन कोंन सी परीक्षा होती हे 

आपको आयोजित की जाने वाली नेट की परीक्षा में पास होना पड़ता है प्रोफेसर बनने के लिए। इस परीक्षा में विद्यार्थी सफलता हासिल कर लेते हे। तो प्रोफ़ेसर के पोस्ट पाने के लिए विद्यार्थी योग्य बन जाता हे। एक कॉलेज में और सफल प्रोफ़ेसर भी आप बन सकते हे। पर इन सभी के लिए विद्यार्थी को इस नेट की परीक्षा में अच्छी सी अच्छी रैंक प्राप्त करनी होती हे। 

सरकारी या फिर प्राइवेट कॉलेज में professor kaise bane  

आप चाहे तो किसी भी यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते हे , चाहे वो सरकारी हो या फिर प्राइवेट संस्था हो ,मानक व् मानदंड एक ही हे जिस के विषय में उपरोक्त बताया जा चूका हे प्रोफ़ेसर बनने के लिए। कहा जाये तो ऐसे बहुत से प्राईट इंस्टीट्यूट कोन सी भी अनुभवी मास्टर डिग्री मिलने वालो को भी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर का पद दे देते हे। 

ये ऐसा इस लिए भी करते हे ,क्यूकी उनको सिर्फ प्रोफ़ेसर की जगह सिर्फ असिस्टेंट  प्रोफेसर की सैलरी देनी होती हे। क्यूकी ये संस्थान बिना नेट परीक्षा के भी अच्छे अनुभव के साथ विद्यार्थीयो को अपने संस्थान में पढ़ाने देते हे। 

 निष्कर्ष

बड़े बड़े साइंटिस्ट को भी प्रोफेसर कहा है। क्युकी उनके विषय में वो काफी माहिर होते है। वैसे ही कॉलेज में जो सबसे अनुभवी और पूरा टीचर होता है उसको प्रोफेसर कहा जाता है। एक साधारण टीचर से ही एक प्रोफेसर बनता है। वो अपने दिमाग से और स्टूडेंट्स को पढ़ने के हुनर से प्रोफेसर बनता है।

हमें यकीं है की आपको professor kaise bane ये समझ आगया होगा।और साथ प्रोफेसर कोन होता है। और प्रोफ़ेसर बनाए के लिए कोनसी परीक्षाएं देनी होती है। इनके बारे में विस्तार में समझ आगया होगा। 

अगर आपको आजका ये हमारा लेख पसंद आये तो कृपया उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा। ताकि उन्हें भी पता चले की आखिर professor kaise bane जाते है। हमारा यह लेख यहातक पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। 

Leave a Comment