नमस्ते दोस्तों। आज हम जानेंगे की power of compounding क्या होता हे। और कैसे काम करता हे power of compounding .और और normal interest और compounding interest में क्या क्या फर्क हे। इन के बारे में हम आज जानने वाले हे।
power of compounding
power of compounding की हिंदी में चक्रवृद्धि ब्याज कहा जाता हे। इसका मतलब हमारे पैसो पर जो ब्याज मितला हे उसी ब्याज पे ब्याज मिलना उसीको साधारण भाषा में power of compounding कहा जाता हे। इसे दुनिया का आठवा अजूबा भी कहा जाता हे। लेकिन कैसे ये समझते हे।
power of compounding ये लम्बे समय के नियेश के लिए होता हे। क्युकी इसकी असली पावर ज्यादा समय के निवेश में ही दिखाई देती हे। जितने लम्बे समय के लिए आप निवेशित रहोगे। उतने ही आपको power of compounding की ताकद समज आएगी।और आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न्स मिलेंगे।
सबसे पहले simple interest और compounding interest के बिच के अंतर को समझते हे। और इनमे क्या फरक होता हे ये जानते हे।
simple interest
सिंपल इंट्रेस्ट का मतलब होता हे की ,आपने इन्वेस्ट की हुयी आपकी फिक्स अमाउंट पे जो ब्याज मिलता हे। उसेही सिंपल इंटरेस्ट कहा जाता हे। इसे अब उदहारण के तौर पर समझेंगे –
आपने समझो २००० रुपये इन्वेस्ट किये। वो ५ साल के लिए। और आपको आपके २००० रुपये पर हर साल १० % का ब्याज मिला। तो आपके २००० रुपये पहले साल हो जायेंगे २२०० रुपये। दूसरे साल आपको उसी २ हजार रुपये पर ब्याज मिलेगा। मतलब आपके फिरसे १० % के हिसाब आपको मिलेंगे २०० रु.और फिर कुल आपके पास हो जायँगे २४०० रुपये। और ऐसेही ५ सालो में आपके २००० हो जायँगे ३०००। इसेही सिंपल इंटरेस्ट कहा जाता हे।
आपके सिर्फ आपके इन्वेस्ट किये हुए फिक्स अमाउंट पर ही ब्याज मिलता हे। उसेही सिंपल इंटरेस्ट कहते हे।
compounding interest
compounding interest को साधारण भाषा में कहा जाये तो इंटेरेस्ट पर इंटरेस्ट होता हे। मतलब की आपको आपके फिक्स अमाउंट पर तो ब्याज मिलता ही हे। और जो आपको ब्याज मिलता हे उस ब्याज पे भी आपको ब्याज दिया जाता हे। उसेही compounding interest कहा जाता हे।
चलिए इसे एक उदहारण से समझते हे – आपने पांच साल के लिए २००० रुपये इन्वेस्ट किये। तो आपको पहले साल १० % ब्याज के हिसाब से २२०० ही मिलेंगे। लेकिन आपको दूसरे साल आपको २ हजार पर नहीं बल्कि २२०० रुपये पर ब्याज मिलेगा। मतलब हर साल आपको ब्याज पर ब्याज मिलता रहेगा। और ५ सालो बाद आपका पैसा २००० से ३२९१ रुपये हो जायेंगे। ये होती हे कम्पाउंडिंग की पावर।
लेकिन आपको power of compounding की असली पावर तब समझेगी जब आप लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करते हो तो। आप २० साल या ३० साल इन्वेस्ट को होल्ड करके रखो फिर देखना आपके पैसे कितने गुना हो जायेंगे। अगर यकीं नहीं तो कैलकुलेशन करके देख लो।
महत्वपूर्ण पोस्ट
sip kya hai aur kaise kaam karta hai in hindi
How compounding works in stock market?
शेयर बाजार में power of compounding कैसे काम करता हे देखते हे। शेयर बाजार में हम अगर किसी कंपनी में १ लाख रुपये इन्वेस्ट करते हे तो। और वो कंपनी आपको हर साल १५ % तक के रिटर्न्स देती हे. हलाकि शेयर बाजार में उतर चढाव आते रहते हे। लेकिन हमने avarage पर्सेंटेज पकड़ा। क्युकी शेयर बाजार में कई लोगो ५० % या ६० % हर साल अपनी इन्वेस्टमेंट पर ब्याज लिया हे।
२८ सालो बाद आपके एक लाख रुपये ५० लाख रुपये बन जायँगे। लेकिन आगे power of compounding समझिये। अगले पांच साल यानि ३३ साल के बाद आपके ५० लाख रुपये १ करोड़ रुपये। यानि की पांच साल में डबल।
जानिए कैसे – आपके ५० लाख पर १५ % से पांच साल १ करोड़ रुपये होते हे। इसेही power of compounding कहा जाता हे। आपको २८ सालो तक तो कम्पाउंडिंग तो नहीं दिखाई दिया। लेकिन २८ सालो के बाद आपको कम्पाउंडिंग की ताकद दिखाई देनी चालू हो जाती हे।
आपके १ लाख को ५० लाख होने में २८ साल लग गए। लेकिन ५० लाख को १ करोड़ होने सिर्फ पांच साल लगे। अभी आपको समज आया होगा की power of compounding क्या होती हे।
यह भी पढ़िए –
100% से भी ज्यादा के रिटर्न्स देने वाली कंपनी।
शेयर बाजार के बघवान कहे जाने वाले warren buffet .इन्होने भी अपने इन्वेस्टमेंट पर हर साल १८ % के रिटर्न्स कमाए हे। हलाकि उनसे भी ज्यादा लोगो ने रिटर्न्स कमाए हे। लेकिन उनके धैर्य ने उनकी इन्वेस्टमेंट को power of compounding की मदत से कई गुना कर दिया हे। और इसीसे उनकी वेल्थ काफी बड़ी हो गयी हे। और उन्हें शेयर मार्किट के सबसे आमिर व्यक्ति बना दिया हे।
तो चलिए हम भी आज से ही अपनी इन्वेस्टिंग शुरू कर देते हे। अगर आप अभी २० या २५ साल के हो तो आप आपके निवृत्ति तक करोड़ पति बन सकते हे। आप अभी से धीरे धीरे इन्वेस्ट करना शुरू कर देते हो तो आप आपकी ६० साल तक करोड़ पति बन सकते हो। यो भी बिना कुछ किये। सिर्फ आपको आपकी इन्वेस्टमेंट पर ब्याज पर ब्याज मिलता जायेगा। और आपका पैसा कई गुना तक पढ़ जायेगा।
आज हमने क्या सीखा
आज हमने सीखा की power of compounding क्या होता हे। और क्या होती हे कम्पाउंडिंग की ताकद। और स्टॉक मार्किट में कम्पाउंडिंग कैसे काम करता हे। लम्बे समय के नियेश के लिए power of compounding कैसे काम करता हे। इन सब के बारे में आज हमने जाना।
यकीं हे की आज की ये हमारी पोस्ट आपकी काफी पसंद आयी होगी। अगर आपको हमारी ये power of compounding पोस्ट अच्छी लगे तो कृपया इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
अगर आपको शेयर बाजार के विषय में कोई भी सवाल हो। या आपके इस पोस्ट के बारे कुछ बदलाव चाहिए हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते हे। धन्यवाद !