NSE और BSE ये इंडिया दो स्टॉक एक्सचेंज हे जिनके माध्यम से कंपनी मार्किट हे लिस्टेट होती हे और हम उनके माध्यम से ही कंपनी के शेयर खरीद और बेच सकते हे । BSE जो स्टॉक एक्सचेंज हे ये इंडिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज हे जबकि NSE इंडिया का सबसे नया स्टॉक एक्सचेंज हे ।
नमस्ते दोस्तों आज हम nse aur bse kya hota he के बारे में समझने वाले हे। nse और bse ये दोनों एक स्टॉक एक्सचेंज हे।
यह भी पढ़े –
share kaise kharide aur beche in hindi
NSE
NSE का मतलब Natioanl stock exchange हे। NSE की शुरुवात 1992 में हुयी थी । ये इंडिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज बना गया था, और ये इंडिया का पहला ऐसा स्टॉक एक्सचेंज था जो कंपनी के शेयर की खरेदी विक्री इलेक्ट्रॉनिक्स फॉर्मेट में बना दी गयी थी जब की पहले वे पेपर फॉर्मेट में थी ,NSE आने की वजह से वह इलेक्टॉनिक बन गयी । और NSE दुनिया का 9 TH लार्जेस्ट स्टॉक एक्सचेंज हे.और अभी की बात करे तो NSE का मार्किट कैपिटलाइजेशन $3 ट्रिलियन हे । और NSE में कुल 1696 कम्पनिया लिस्टेड हे ।
NSE में 1996 में NIFTY 50 नाम का इंडेक्स लॉन्च किया गया । NIFTY 50 एक ऐसा इंडेक्स हे जिसमे इंडिया की कुल टॉप 50 कंपनी लिस्टेट हे । निफ़्टी 50 एक ऐसा इंडेक्स हे जो 50 कंपनीओ का पूरा चाल ढाल बतात हे। मतलब कहा जाये तो ये हमें मार्किट मंदि में चालू हे या तेजी में चालू हे ये बताता हे । ये 50 कंपनी की स्तिति बताता हे ।
NIFTY 50 में अलग अलग सेक्टर की कंपनी या शामिल हे जैसे की ऑटोसेक्टर , फार्मा सेक्टर, आईटी सेक्टर , मेटल सेक्टर , रियलिटी सेक्टर , बैंक सेक्टर । और इन सब के कंपनी का nifty 50 ये इंडेक्स हे । निफ़्टी में हम डायरेक्ट इन्वेस्ट नहीं कर सकते लेकिन कई लोग इसमें ट्रेडिंग करते हे , interday trading क्या होती हे. ये हमने अपनी पिछली पोस्ट में लिखा हुआ हे। तो आप इस दिए हुए लिंक पर क्लिक करके हमारी वो पोस्ट पढ़ सकते हो। ।
BSE
BSE का मतलब होता हे Bombe stock Exchange . BSE की शुरुवात 1875 में हुयी थी , जबकि BSE ये NSE से बहुत पुराना Stock Exchange हे । लेकिन सही माईने में इंडिया में BSE को 1957 को स्टॉक एक्सचेंज की मान्यता प्प्राप्त हुयी , BSE ये एशिया का सबसे पहला स्टॉक एक्सचेंज हे.और दुनिया का 7 वा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज हे ।
BSE में कुल 5749 कम्पनिया लिस्टेट हे , लोग BSE में कपंनियों के शेयर खरीदते थे लेकिन उस समय पेपर वर्क था. मतलब लोग अपना शेयर्स का हिसाब किताब लिखित रकते थे। और NSE के आने के बाद शेयर्स लोग इलेक्ट्रॉनिस्ट यानि की ऑनलाइन खरीदने लगे , और हमारी शेयर मार्किट की गति तेजी से बढ़ ने लगी . BSE के कैपिटलाइजेशन की बात करे तो 2.8 ट्रिलियन का टर्नओवर हे ।
BSE में 1986 को सेंसेक्स [ Sensex ] नाम के इंडेक्स की स्थापना हुयी , जिसमे इंडिया की कुल 30 कंपनी का समावेश हे , जिन कपनियों का मार्किट कैपिटल सबसे ज्यादा हे ऐसे 30 कपनी का का sensex में समावेश होता। लेकिन अगर किसी कारन किसीभी कंपनी का मार्किट कैपिटलाइजेशन कम हो जाता हे तो उस कपनी का सेंसेक्स से हटाया जाता हे. और उसके बदले में नयी कपनी जो मार्किट में अच्छा परफॉर्म कर रही होती हे उसका सेंसेक्स में समावेश किया जाता हे ।
इंडिया की सबसे बड़ी और सबसे टॉप कंपनी का ही सेंसेक्स में समावेश किया जाता हे। और सेंसेक्स में हम डायरेक्ट इन्वेस्ट नहीं कर सकते और नहीं उसमे ट्रेडिंग होती हे। वो सिर्फ हमारे इंडिया के टॉप 30 कंपनी का एक इंडेक्स होता हे। और उनकी अभी की स्तिति सेंसेक्स दर्शाता हे ।
NSE और BSE में क्या फरक होता हे;
BSE इंडिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज हे बल्कि NSE इंडिया नया और इलेक्ट्रॉनिक स्टॉक एक्सचेंज हे । BSE पे पहले पेपर से कंपनी के स्टॉक ख़रीदे या बेचे जा सकते थे। लेकिन NSE के आने की वजह से सब इलेक्ट्रॉनिक हो गया। और अब हम घर बैठे किसीभी कंपनियों शेयर खरीद या बेच सकते हे । BSE का टर्नओवर $ 2.8 ट्रिलियन हे बल्कि NSE का टर्नओवर $ 3 ट्रिलियन हे , और अभी क बात करे तो इंडिया का सबसे बड़ा और टॉप एक्सचेंज NSE को माना जाता हे ।
क्या हम NSE और BSE में डायरेक्ट इन्वेस्ट कर सकते हे ;
कई लोगो को लगता होगा की ये NSE और BSE में डायरेक्ट इन्वेस्ट किया जा सकता हे क्या , तो में आपको बता दू NSE और BSE में डायरेक्ट इन्वेस्ट नहीं किया जा सकता। इनमे इन्वेस्ट करने के लिए हमें इंडिया के किसी भी ब्रोकर की जरुरत होती हे।जो की सेबी रजिस्टर्ड होनी चाहिए । इसका दूसरा भी एक माध्यम हे कई बैंक भी आपका शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए DEMAT खाता चालू करके देते हे। लेकिन मेरे हिसाब से हमें ब्रोकर के पास ही अपना अकाउंट ओपन करना चाहिए। जैसे की मैंने अपने पिछले पोस्ट में कहा था ।
मुझे यकीन हे की आपको nse aur bse kya hota he के बारे में पुरा डिटेल्स में समज आया होगा। अगर आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आये तो शेयर कीजियेगा। और सब्सक्राइब जरूर कीजियेगा ताकि आपको लेटेस्ट अपडेट्स मिलते रहे। और अगर कुछ सवाल हे आपके मन में ,और उनके आपको जवाब चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें भेज सकते हे । धन्यवाद !