Mukesh Ambani Driver salary: ड्राइवर की सैलेरी जानकर हर कोई हैरान

Mukesh Ambani Driver salary

Mukesh Ambani Driver salary: ड्राइवर की सैलेरी जानकर हर कोई हैरान

mukesh ambani
mukesh ambani

मुकेश अंबानी ड्राइवर सैलरी: मुकेश अंबानी को परिचय की कोई भी जरूरत नहीं है। अंबानी अपने लक्जरी लाइफ स्टाइल के लिए बीच बीच में सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अंबानी आज भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे 20 वें नंबर की अमीरों की लिस्ट में शामिल होने वाले व्यक्ति हैं। जिनकी कुल नेटवर्थ 81 बिलियन डॉलर है। (यह आंकड़ा कम ज्यादा भी हो सकती है)

पर आज हम अम्बानी के ड्राइवर से जुड़ी एक दिलचस्प खबर लेकर आए हैं जो उनकी सैलरी से रिलेटेड है। अंबानी के ड्राइवर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। जिससे यह पता चल रहा है कि उनकी मासिक वेतन दो लाख ₹ है और यही सालाना में 24 लाख के करीब पहुंच जाती है। आखिर क्यों इतना खास है अंबानी के ड्राइवर और उनका वेतन आगे सब कुछ बताने वाले हैं।

अंबानी का ड्राइवर क्यों है और ड्राइवर से अलग:

हमने आपको उपरोक्त में यह तो बता दिया कि अंबानी के ड्राइवर का सैलरी 2 लाख रु है। जो कहीं न कहीं हम सभी को चौका देती है। पर इसके पीछे उनके ड्राइवर का यूनीकनेस छिपा है। जिसकी वजह से उन्हें इतना कीमत मिलता है।

एक मीडिया रिपॉट के अनुसार, अंबानी का ड्राइवर बनने के लिए व्यक्तियों को निम्न चरणों से गुजरना पड़ता है।

• इनकी ड्राइवर की भर्ती एक प्राइवेट फार्म के द्वारा को जाती है।

• जिसके बाद उस व्यक्ति को एक विशेष प्रकार की प्रशिक्षण दी जाती है। जैसे कि लक्जरी और बुलेटप्रूफ गाड़ियों को चलाना।

आप सभी का आशंका दूर हो गया होगा कि अंबानी का ड्राइवर बनाना भी कोई आम बात नही है। इसके लिए भी कई तरह के ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है।

चौकाने वाली सेलिब्रिटीज के बॉडीगार्ड की सैलरी:

बॉलीवुड/ साउथ के सभी अभिनेता और अभिनेत्री हमेशा अपने साथ एक बॉडीगार्ड रखते हैं। ये सेलिब्रिटीज भी उन्हें लाखों/करोड़ों में सैलरी देते हैं। जैसे की बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अपने Bodyguard को 1.1 करोड़ ₹ देते हैं। जो की सुनने में काफी चौकाने वाला है।

Leave a Comment