मुद्रा लोन क्या हे? कैसे मिलेगा ?

इस लेख में हम जानेगे की mudra loan hindi jankari-मुद्रा लोन क्या हे? कैसे मिलेगा ? और साथ ही मुद्रा लोन के लिए लगाने वाले दस्तऐवज और साथ ही मुद्रा लोन को लगाने वाली पात्रता के बारे में हम इस लेख में विस्तार में समझने वाले है। इसीलिए यह लेख ध्यान से पूरा पढ़िए ,तभी आपको मुद्रा लोन के बारे में विस्तार में जानकारी मिलेगी।

mudra loan hindi jankari-मुद्रा लोन क्या हे

मुद्रा लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत छोटे छोटे व्यापार के लिए दिए जाने वाला लोन है। मुद्रा लोन की स्थापना अप्रैल २०१५ में भारत सरकार द्वारा की गयी। छोटे व्यापर के लिए हम पैसो की जरुरत होती है। तो हम किसी भी बैंक से लोन लेते है। लेकिन बैंक की प्रॉसेस बहुत लंबी होती है।इसीलिए भारत सरकार ने मुद्रा लोन की स्थातना की भारत में हर छोटे व्यापर के लिए प्रधानमंत्री योजने के तहत १० लाख रुपये तक लोन दिया जाता है।

मुद्रा लोन खासकर छोटे बिज़नेस जैसे की दुकानदार ,व्यापारी ,विक्रेताओं और सेवा क्षेत्र में कार्यरत लोगो द्वारा लिया जाने वाला लोन होता है।इसकी खासियत ये है की मुद्रा लोन के लिए आप को किसी भी चीज की गारंटी नहीं देनी होती। और ये लोन आपको बड़े आसानी से मिल जाता है। अभीतक आपको मुद्रा लोन क्या हे(mudra loan hindi jankari)ये समझ आगया होगा। आगे हम मुद्रा लोन के प्रकारो के बारे में जानेंगे।

मुद्रा लोन के प्रकार

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन प्रकार के लोन दिए जाते है।

  1. शिशु लोन
  2. किशोर लोन
  3. तरुण लोन

इन तीन प्रकार के लोन हमें दिए जाते है। तो चलिए इन तीनो लोन के बारे में विस्तार में समझते है।

  • शिशु लोन

यह लोन उनके लिए होता है ,जो अपना व्यापर शुरू करने जा रहे होते है। और इनको आर्थिक मदत की जरुरत होती है। यह लोन उन्हें दिया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजने के तहत शिशु लोन ५०,हजार तक दिया जाता है। यानि की आप शिशु लोन में पचास हजार तक का लोन ले सकते है। और इसकी पुनर्भुगदान अवधि पांच साल की होती है।

  • किशोर लोन

यह लोन उनके लिए होता है। जिनका पहलेसे ही कोई व्यापर या व्यवसाय शुरू हो चूका है। लेकिन अभीतक ये व्यापर स्थापित नहीं हुआ है। और इन्हे अपना व्यापर स्थापित करने के लिए पैसो की जरुरत होती है। यह लोन उन्हें दिया जाता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजने के तहत किशोर लोन आपको ५० हजार से लेके ५ लाख तक दिया जाता है। यानि की किशोर लोन में पांच लाख तक का लोन ले सकते है। और इसके लोन भुगदान की अवधि बन ब्वारा तय की जाती है।

  • तरुण लोन

यह लोन उन लोगो के लिए होता है ,जिनका व्यापार स्थापित हो चूका है। और उन्हें अपना व्यापार बढ़ने के लिए या फिर संपत्ति की खरीद के लिए पैसो की जरुरत होती है। उन्हें यह लोन दिया जाता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजने के तहत तरुण लोन आपको ५ लाख रुपये से लेकर १० लाख रुपये तक दिया जाता है। यानि की तरुण लोन में आप दस लाख तक का लोन ले सकते है। और इस लोन की भुगदान अवधि योजना और आवेदक के क्रेडिड रिकॉर्ड पर आधारित होति है

मुद्रा लोन का उद्देश्य

प्रधानमंत्री मुद्रा योजने का उद्देश्य निम्नलिखित गतिविधियों के लिए उठाया जा सकता है।

  • कमर्सिअल वाहन क्षेत्र

हम मुद्रा लोन कमर्सिअल वाहनों की खरीद के लिए कर सकते है। जैसे की हम ट्रेक्टर ,ट्रॉली ,ऑटो रिक्शा ,टिलर ,माल परिवहन वाहनों ,टैक्सी ,३ पहिया वाहन ,ई-रिक्शा आदि जैसे कमर्सिअल वाहनों की खरीद के मुद्रा लोन का लाभ ले सकते है।

  • सर्विस सेक्टर क्षेत्र

सैलून ,जिम ,टेलिरिंग की दुकाने ,दवाई की दुकाने ,मरम्मत की दुकाने ,ड्राइक्लीनिंग की दुकाने ,फोटोकॉपी की दुकाने। किराना दुकाने आदि का व्यवसाय शुरू करने के लिए हम मुद्रा लोन का लाभ उठा सकते है।

  • कृषि सम्बन्ध क्षेत्र

कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र ,खाद्य और कृषि प्रोसेसिंग इकाईयां ,पोल्ट्री ,मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन , छटाई ,पशुधन पालन ,ग्रेडिंग ,कृषि उद्योग ,डेरी ,मछली पालन आदि व्यवसायों से संभंधित गतिविधि के लिए हम मुद्रा लोन ले सकते है।

2022 में मुद्रा लोन प्रदान करने वाले बैंक-Mudra Loan Bank List 2022 

  1. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  2. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
  3. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
  4. पंजाब नेशनल बैंक
  5. सिंडिकेट बैंक
  6. इंडिया बैंक
  7. आयडिबीआय बैंक
  8. यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
  9. एक्सिस बैंक
  10. बैंक ऑफ़ बरोडा
  11. अलाहाबाद बैंक
  12. देना बैंक
  13. फेडरल बैंक
  14. एचडीएफसी बैंक
  15. आईसीआईसीआई बैंक
  16. कैनरा बैंक
  17. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
  18. कारपोरेशन बैंक
  19. आंध्र बैंक
  20. uco बैंक

आवश्यक दस्तावेज़

  • दो फोटो कॉपी
  • पहचान का प्रमाणपत्र (आधार कार्ड ,मतदान कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • निवास सम्बन्धी प्रमाणपत्र (टेलीफोन बिल ,बिजली का बिल ,संपत्ति कर रसीद, बैंक पासबुक का ३ महीना का स्टेटमेंट आदि)
  • आरक्षित वर्ग का सर्टिफिकेट -आप अगर अनुसूचित जाती/जमाती या पिछड़ा वर्ग आदि से आते है तो आपका उसका प्रमाणपत्र सर्टिफिकेट कीफोटोकॉपी लगाए।
  • कारोबार का पहचान और पते का प्रमाण – अपने कारोबार से सम्बंधित दस्तऐवज, रजिस्ट्रशन सर्टिफिकेट जमा करने होंगे। जो आपके इस बात का प्रमाण है की आप इस कारोबार के मालिक है।
  • इनकम प्रूफ
  • कोटेशन -मशीनरी या सामान की आपूर्ति के लिए
  • आप्पूर्ति करने वाले का नाम , मशीन या सामान का विवरण

mudra loan eligibility

  • मुद्रा लोन को अप्लाई करने वाला इंसान भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • मुद्रा लोन लेने के लिए आपकी उम्र १८ से ६५ इयर्स तक की होनी चाहिए।
  • मुद्रा लोन नॉन कॉर्पोरेट बिज़नेस को ही दिया जाता है।
  • आप किसी भी बैंक के डिफॉल्टेर नहीं होने चाहिए।
  • और जैसे की मैंने ऊपर बताया आप ऊपर दिए गए सेक्टर के लिए मुद्रा लोन ले सकते है।

मुद्रा लोन के लाभ 

  • मुद्रा लोन से आप अपने छोटे व्यवसाय को शुरू कर सकते है।
  • शुरू किये व्यवसाय के संपत्ति खरेदी के लिए या फिर व्यवसाय बढ़ने के लिए आप मुद्रा लोन ले सकते है।
  • आप अपने दुकान ,कृषि क्षेत्र ,कमर्सिअल वाहन ,और सर्विस क्षेत्र के लिए आप मुद्रा लोन ले सकते है।
  • मुद्रा लोन के लिए आपको सरकार द्वारा क्रेडिट योजना के तहत आपको लोन आसानी से मिल जाता है।
  • मुद्रा कार्ड के माद्यमं से आप मुद्रा लोन का लाभ उठा सकते हो।

mudra loan kaise le- मुद्रा लोन कैसे मिलेगा ?

मुद्रा लोन लेने के लिए आप डायरेक्ट उपर दिए गए बैंक में जाकर ऑफलाइन फॉर्म भरके लोन के लिए अप्प्लाय कर सकते हो। और आपको मात्र तिस दिनों के अंदर आप ने दर्ज की गयी राशि का लोन मिल जायेगा।

अगर आपको सारे दस्तऐवज पुरे है। और आप मुद्रा लोन के नियमो में बैठते है। तो आपको कोई भी बैंक लोन देने से ना नहीं कहेगी। क्युकी ये लोन प्रधानमत्री मुद्रा योजनाके तहत होता है। अगर कोई भी बैंक आपके सब दस्तऐवज पुरे होने के बावजूद आपको बने के चक्कर कटवाता है। तो आप उसके खिलाफ लीगल करवाई कर सकते है।

अगर आपको सभी दस्तऐवज पुरे होने के बावजूद लोन नहीं दीया जा रहा है ,तो आप बैंक के चेयरमैन को डायरेक्ट मेल भेज सकते है। उसमे आप अपनी रिपोर्ट दर्ज कर अपने सारे डाक्यूमेंट्स जोड़कर उन्हें मेल कर सकते है। फिर आपको जल्द से जल्द लोन मिल जायेगा।

ऑनलाइन मुद्रा लोन कैसे ले ? online mudra loan kaise le

मुद्रा लोन लेने के लिए आप सरकार की वेबसाइट पर जाकर आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए आप वह लोन के लिए अप्प्लाय कर सकते हो। जैसे की मैंने बताया लोन तीन प्रकार का होता है। पहला शिशु लोन ,दूसरा किशोर लोन और तीसरा तरुण लोन।

आप इन तीनो में से आपको जिस प्रकार का लोन चाहिए उस प्रकार पर क्लिक कर सकते हो। आपको इसके लिए सरकार की वेबसाइट mudra.org.in पर जाना होगा। और वहासे आपको फॉर्म भरना होगा। और ऊपर सीए गए सभी दस्तऐवज को अच्छे से देखकर उनके साथ जोड़ना होगा। और फिर अप्प्लाय करना होगा।

अगर आपके दस्तऐवज सही रहे। आपका फॉर्म सही रहा। और आप अगर डिफॉल्टेर नहीं है। और आप प्रधानमत्री मुद्रा योजना के तहत क्रेडिट योजना के ऊपर आपको तिस दिनों के अंदर मुद्रा लोन मिल जायेगा।

निष्कर्ष

आप अगर बेरोजगार है। या फिर आप कोई व्यापर शुरू करना चाहते हो। आपके पास पैसा नहीं है। तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। आप चाहे तो कोई भी छोटा व्यापार करने के लिए सरकार द्वारा मान्य प्रधानमत्री मुद्रा योजना का लाभ उठा सकते हो।

आपको अभीतक मुद्रा लोन क्या हे(mudra loan hindi jankari) ये अच्छे से विस्तार में समझ आगया होगा। और साथ ही मुद्रा लोन के बारे में सभी जानकारी आपको मिल गयी होगी। जैसे की मुद्रा लोन कैसे ले (mudra loan kaise le) .

हमें यकीन है की आपको आजका ये हमारा लेख काफी मदतगार साबिर रहा होगा। और अगर आपको मुद्रा लोन क्या हे(mudra loan hindi jankari) यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर जरूर कीजियेगा।

F&Q

मुद्रा लोन कौन सा बैंक देगा?

Leave a Comment