mcx kya hota hai-मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज क्या है ?

नमस्ते दोस्तों आज हम समझने वाले है की mcx kya hota hai .और mcx मार्केट में कैसा काम करता है। और mcx मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करते है। इन सब के बारे बम हम आज विस्तार में जानने वाले है।

दोस्तों शेयर बाजार में वस्तु की खरेदी बिक्री होती है। तो उस ट्रेडिंग को commodity trading कहा जाता है। तो उसी कमोडिटी ट्रेडिंग में mcx ट्रेडिंग आती है। ये वस्तुओ से संबंधित ट्रेडिंग होती है। जिसे हम फिज़िकली देख सकते है। उन वस्तुओ की mcx में ट्रेडिंग की जाती है।

mcx kya hota hai-mcx meaning in hindi

mcx का अर्थ होता है multi commodity exchange(मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) .mcx को मल्टी कमोडिटी इसीलिए कहा जाता है। क्युकी इसमें कई सारे सेगमेंट में ट्रेडिंग की जाती है। खासकर mcx में तीन तरीके के सेगमेंट में ट्रेडिंग की जाती है। जैसे की –

  1. bullion (बुलियन)
  2. base metal (बेस मेटल)
  3. energy (एनर्जी)

इन तीनो सेगमेंट में mcx में  .इसीलिए mcx को मल्टी कमोडिटी कहा जाता है। जैसे की nse aur bse में स्टॉक की खरेदी बिक्री की जाती है। वैसे ही mcx में कमोडिटी की खरेदी बिक्री की जाती है। और मार्किट में इन तीनो सेगमेंट में खरेदी बिक्री होती है। तो चलिए इन तीनो सेगमेंट को विस्तार में समझते है।

  • bullion (बुलियन)

बुलियन सेगमेंट में गोल्ड और सिल्वर में ट्रेडिंग की जाती है। जैसे आप शारीरिक रूप से गोल्ड यानि सोना खरीदने।  वैसेही आप डिजिटली सोना खरीद सकते है। और आपको तो पता ही सोने के भाव दिन भ दिन बढ़ते रहते है। तो आप mcx में डिजिटल सोना खरीद सकते है। जो की फिसिकल सोने जैसे ही भाव का होता है। और भविष्य में भाव बढ़ने पर आप उसे बेच कर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते है।

  • base metal (बेस मेटल)

बेस मेटल में आप मेटल की ट्रेडिंग कर सकते है। जैसे की अलुमिनिअम ,ज़िंक,कॉपर। लीड निकेल इत्यादि। शेयर बाजार में आप mcx एक्सचेंज में मेटल की ऑनलाइन खरेदी बिक्री कर सकते है।

  • energy (एनर्जी)

enargy में आप crude oil,नेचुरल गैस ,थर्मल कोल् ,इन सेक्टर में ट्रेडिंग कर सकते है।

यह भी पढ़िए –

mcx commodity trading time

कमोडिटी में आप सुबह ९am बजे से लेकर रात के ११;३०pm तक आप ट्रेडिंग कर सकते है। जो लोग जॉब करते है। उनके लिए इसमें ट्रेडिंग करना आसान है। क्युकी आप रात को भी कमोडिटी में ट्रेडिंग कर सकते है।

अभी हमने जाना की mcx kya hota hai .और आगे हम जानेंगे की mcx काम कैसे करता है।

mcx kam kaise karta hai

जैसे की मैंने बताया। हम शेयर्स की खरेदी बिक्री के लिए nse और bse का इस्तेमाल करते है। वैसेही हमें जो नैसर्गिक वस्तुए है। उनकी खरेदी बिक्री हम mcx में कर सकते है। सिंपल भाषा में कहा जाये तो कमोडिटी का mcx एक एक्सचेंज है। हमलाकि कमोडिटी में भी दो प्रकार होते है।

जैसे ये हम अभी देख रहे mcx और दूसरा होता है ncdex .यानि की कमोडिटी मार्किट में हम खेत में उगने वाले। या नैसर्गिक रूप से उत्पन्न होने वाली वस्तुओ की ट्रेडिंग कर सकते है। जैसे की सोयाबीन ,चना ,बाजरा गेहूं। इन सब चीजों की खरेदी बिक्री कमोडिटी मार्किट में nsdex कमोडिटी एक्सचेंज में की जाती है।

निष्कर्ष

mcx कमोडिटी मार्किट में ट्रेडिंग करने के लिए किसी भी भारत के ब्रोकर के साथ अपना डीमेट खाता खोलना होगा। और फिर आप घर बैठे अपने मोबाइल से mcx में सोना ,चांदी ,गैस ,क्रूड ऑइल में ट्रेडिंग कर सकते है।

mcx कमोडिटी मार्किट में बेसिकली फ्यूचर सेगमेंट में काम किया जाता है। और लॉट साइज में आप कमोडीटी में ट्रेडिंग कर सकते है।

यकीं है की आपको mcx kya hota hai के बटरे में विस्तार में समझ आ गया होगा। और साथ ही आपको mcx कैसे काम करता है। और किन सेगमेंट में काम करता है। इन सब के बारे में विस्तार में समझ आगया होगा।

यकीं है की ये आर्टिकल आपको काफी फायदेमंद साबित रहा होगा। और अगर आपको आजका ये mcx kya hota hai आर्टिकल पसंद आया हो। तो कृपायया इसे अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा।

और ऐसेही शेयर बाजार के आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर नियमित विजिट कर सकते है। और अगर आपको मन में शेयर बाजार से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बुक्स में भेज सकते है। हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद !

F&Q

२. अपस्टॉक्स में एमसीएक्स क्या है?
४. वायदा बाजार कैसे चलता है?
५. कमोडिटी में ट्रेडिंग कैसे करे?
६.एमसीएक्स में ट्रेडिंग कैसे करें?

Leave a Comment