ITI Kya hota Hai ?और ITI kaise kare in Hindi

इस लेख में हम जानने वाले है की आईटीआई क्या होता है (iti kya hota hai)?,आईटीआई कैसे किया जाता है (iti kaise kare in hindi) और साथ ही हम जानेंगे की आईटीआई कितने प्रकार का होता है। और आईटीआई करने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए। और अगर हम आईटीआई पास हो जाते है। तो आईटीआई के बाद हमें क्या करना चाहिए। इन सब के बारे में विस्तार में हम जानने वाले है।

iti kya hota hai

ITI Kya hota Hai और ITI kaise kare in Hindi
ITI Kya hota Hai और ITI kaise kare in Hindi

आईटीआई एक इंडस्ट्रियल कोर्स होता है। जहा आपको टेक्निकल सिखाया जाता है। जैसे की जैसे फिटर ,प्लंबिंग ,इलेक्ट्रिशियन वाले कामो को सिखाया जाता है। और इन कामो को आईटीआई के टेक्निकल बहसः में ट्रेड कहा जाता है। और ये कई सारे प्रकार के होते है। और उन्ही ट्रेडो के माध्यम से जो प्रशिक्षण दिया जाता है उसेही आईटीआई कहा जाता है।

आईटीआई एक सरकार द्वारा मान्य एक इंडस्ट्रियल कोर्स होता है। जहा दसवीं और बारवी के विद्यार्थी के लिए होता है। ये पहले तो आठवीं के कक्षा के लिए भी मौजूद था। लेकिन अभी इसे दसवीं कक्षा के लिए कर दिया है। यानि की आईटीआई करने के लिए आपको कम से कम दसवीं पास होना चाहिए।

आईटीआई के बारे में – iti in hindi 

आपको बता दे की आईटीआई का समय अधिक तोर पे ६ महीने से 2 साल तक क समय होता है। आईटीआई के अंतर्गरत को 130 अलग -अलग ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाता है। जैसे की इलेक्ट्रिकल ,मैकेनिकल , कंप्यूटर हार्डवेयर , रेफ्रिजरेशन , एयर कंडीशनिंग , कारपेन्टरी , प्लंबिंग , वेल्डिंग , फिटर , इत्यादि सब आईटीआई मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर & एम्प्लॉयमेंट यूनियन गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया की अंतर्गत में आता है। 

आईटीआई को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ ट्रेनिंग के द्वारा 1950 में सुरु किया गया था। आईटीआई को शुरू करने का मुख्य उध्येश्य यही था की फिटर , इंस्टूमेंट मैकेनिक , इनफार्मेशन , कम्युनिकेशन , टेक्नोलॉजी , सिस्टम , मेंटेनेंस , इन सब सब्जेक्ट का ज्ञान को लोगो तक पोहचना। यही एक मुख्य कारन था आईटीआई को शुरू करने का। 

यह भी पढ़िए –

UPSC kya hai(upsc क्या है ?

bank se loan kaise le -पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?

जैसे की आप को बताया की आईटीआई का मुख्य उद्येश्य लोको को टेक्नीकल शिक्षा देना था। कई विध्यार्थी को इंड्रस्ट्री लेवल पर काम करने के लिए आईटीआई लेवल के लिए तैयार किया जाता है। यह हे की इसमें थ्योरी के मुकाबले प्रेक्टिकल नॉलेज में वृद्धि कही ज्यादा होती है। 

आईटीआई की प्रेक्टिकल नॉलेज दिए जाने का कारन ये है की, लोगो के अंदर एक ऐसा टेक्नीकल स्किल विकसित हो जाता है। लोग खुद घर बैठे वह स्किल को सीखकर खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है। याफिर किसी के बिज़नेस में अपने स्किल का कोई जॉब भी कर सकते है। आईटीआई ऐसा प्लेटफार्म हे जो की आगे चलकर सभी उन लोगो के लिए ये सब मदतगार साबित होता है। 

आप सभी को बता दे की आईटीआई में एडमिशन लने के की लिये आपको कहीभी उच्च शिक्षण लेने की कोई जरुरत नहीं होती। आपको सिर्फ दसवीं कक्षा को पास होना होता है। औइ फिर आप आईटीआई में एडमिशन ले सकते है। आपको बता दे के टोटल भारत में 12000 आईटीआई कॉलेज है। जिसमे 2300 के आस पास सरकारी आईटीआई है।

 और उन में से 9700 कॉलेज जो की वो प्राइवेट है। और आपको बता दे की पिछले कई सालोसे लगातार आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। और आईटीआई में पिछले जो वर्षो में कही ज्यादा विद्यार्थी की संख्या 45& तक पहुंची है। आप सभी इस संख्या से अंदाज लगा सकते है की आपको आईटीआई करने के बाद आगे का आने वाला भविष्य में बहुति ज्यादा स्कोप है। 

आईटीआई का full form क्या है ? iti full form in hindi

iti का full फॉर्म है इंग्लिश – ” industrial training institute’

हिंदी – ( इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ) 

मराठी – (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान )

अभीतक आपको iti kya hota hai इसके बारे में समझ आगया होगा। और आईटीआई के बारे में आपको काफ़ीहद तक समझ आगया होगा। और साथ ही आपको आईटीआई का फुल फॉर्म भी समझ आगया होगा। अब हम आगे ये जानेंगे की आईटीआई कितने प्रकार का होता है।

यह भी पढ़िए –

collector kaise bane -जिला कलेक्टर कैसे बने?

BA LLB Course Details in Hindi

आईटीआई कितने प्रकार का होता है ? types of iti

ITI Kya hota Hai और ITI kaise kare in Hindi
ITI Kya hota Hai और ITI kaise kare in Hindi
  1.  engineering trades – इंजीनियरिंग ट्रेड्स
  2. non -engineering trades – नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स
  • engineering trades इंजीनियरिंग ट्रेड्स 

आपको बता दे की इंजीनियरिंग पूरी तरह से टेक्नोलॉजिकल होती है। और ये लग भग तकनिकी से जुडी होती है। और इस प्रकार के trade में छात्रों को ज्यादातर लगातार गणित , विज्ञान और दूसरे कई टेक्नोलॉजी विषय पर शिक्षा प्रदान करती है। 

  • non- engineering trades-नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स 

और वही कहा जाये तो नॉन -इंजीनियरिंग ट्रेड में टेक्निकल विषय नहीं होते। और इसके आलावा ये विज्ञान या तकनिकी से कम ही संबंध रखते है। और इन्हें अक्सर उन्ही छात्रों के द्वारा ही लिया जाता है जिन्हे विज्ञान के विषयो में उनका मन या फिर उनकी दिलचिस्पी कम हो। 

आईटीआई कैसे करे ?-iti kaise kare in hindi 

हम सभी विद्यार्थी के दीमाग और मन में ये सवाल आता ही हे की ,आईटीआई की तैयारी कैसे करे। और आपको बता दे की इन सभी का जवाब ज्यादा कठिन भी नहीं हे। अगर कभी आपको सही तरीके से आईटीआई की जानकारी मिल जाये तो। आइये अब हम जानते है ,स्टेप बे स्टेप आईटीआई की तैयारी कैसे करे(iti kaise kare in hindi)। 

  •  सबसे पाहिले अपने लिए आईटीआई का चुनाव करे। आपको जिस किस भी विषय में दिलचसबी है ,उसी विषय के हिसाब से आप आईटीआई ट्रेड का चुनाव कर सकते हे। 
  • और फिर उसके बाद आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन हासिल करने के लिए आईटीआई एंट्रेंस exam क्लियर करने होंगे। और उसीके साथ साथ उस entrance एग्जाम में अच्छे से अच्छे मार्क भी प्राप्त करने होंगे 
  •  entrance एग्जाम के बाद आपको इंटरव्यू देकर के आप सरकारी कॉलेज में भी एडमिशन प्राप्त कर सकते। 
  • जब आईटीआई के फॉर्म निकलते है। तब आपको ऑनलाइन आईटीआई का फॉर्म भर सकते है।और उस फॉर्म में ३ ट्रेड का सिलेक्शन करना होता है।
  • ट्रेड सेलेक्ट करने के बाद मिरिट लिस्ट लगाती है। आपने जिस सेंटर का नाम दिया है। उस सेंटर में ये लिस्ट लगायी जाती है।
  • मिरिट लिस्ट के तीन राउंड होते है। अगर आप इन फर्स्ट राऊंड में सेलेक्ट हो जाते हो तो आपका नाम उस लिस्ट में आ जायेगा।
  • मिरिट लिस्ट आपके दसवीं के मार्क्स पर निर्भर होती है। अगर ८० % का कट ऑफ लगता है। मतलब उस ट्रेड में ८० % तक के मार्क्स वालो के लिया जाता है।
  • इस तरह आप आईटीआई में एडमिशन ले सकते है। कुछ कॉलेज में कम परसेंटेज पर भी आईटीआई में आपको एडमिशन मिल जाता है। और आपके ट्रेड पर भी निर्भर रहता है की आप कोनसा ट्रेड कर रहे है।

अभतक आपको आईटीआई कैसे करे ?(iti kaise kare in hindi) के बारे में विस्तार में समझ आगया होगा। आगे हम जानेंगे की आईटीआई के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।

आईटीआई के लिए क्या क्या योग्यता है

आपको बता दे की आईटीआई करने के लिए किसी भी स्पेशल डिग्री कोई भी जरूरत नहीं होती है। जो कोई भी कैंडिडेंट्स जो की आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक है। उसके लिए कम से कम दसवीं या मैक्सिमम बारवी पास होना चाहिए।

मिरिट मिस्ट के ऊपर या एंट्रेस एग्जाम पर ,और जो विद्यार्थी ट्रेनिंग ले रहे है। और उन की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें AITT ( all India trade test )ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट इन के टेस्ट एग्जाम क्लियर करने होते है।

और उसमे पास candidates को NTC एनटीसी ( national trade certificate ) नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट के द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाता है। जो की वो पुरे भारत में मान्यता होता है। 

iti eligibility in hindi 

  • दसवीं पास होना चाहिए।
  • 12th सर्वोत्त्म मान जाता है आईटीआई के लिए।
  • आपकी उम्र कम से कम १४ साल और ज्यादा से ज्यादा ४० साल तक की होनी चाहिए।
  • आप जहा भी आईटीआई कर रहे हो वह का आपके पास डोमेसाईल सर्टिफिकेट्स और नॅशनलिटी सर्टिफिकेट्स होना चाहिए।

आईटीआई की फीस -iti ki fees 

अगर आप सरकारी आईटीआई में एडमिशन लेते हो तो आपको कोई भी फीस देने की जरुरत नहीं है। सरकारी आईटीआई में आपको बिलकुल फ्री में एडमिशन मिल जाता जायेगा। और रही बात प्राइवेट की तो आपको आईटीआई कॉलेजेस के हिसाब से फीस देनी पड़ती है।

लेकिन प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में ज्यादातर मिनिमम फीस २० हजार से ५० हजार तक भी फीस आपको देनी पड सकती है।

आईटीआई दस्तऐवज -iti documents 

  1. दसवीं /बारवी का मार्कशीट
  2. कम्युनिटी सर्टिफिकेट (sc ,st ,obc के लिए।
  3. आधार कार्ड
  4. बैंक डिटेल्स
  5. पासपोर्ट साइज फोटोज
  6. आईटीआई का ऑनलाइन फॉर्म

 आईटीआई पास होने के बाद क्या करे 

अगर आप अच्छे मार्क्स से आईटीआई कोर्स पास हो जाते हो। तो आप जो ट्रेड में आईटीआई पास आउट होते हो। उस ट्रेड में आप अपरेंटिस कर सकते हो।

आप अपरेंटिस चाहे तो सरकारी या प्राइवेट भी कर सकत हो। जैसे की आप सरकारी में रेलवे ,या फिर सरकारी कंपनीया ,में अप्रेंटिस करके के वही जॉब कर सकते हो। प्राइवेट में आप प्राइवेट कंपनी में अप्रेंटिस करके वही जॉब कर सकते है।

आप चाहे तो आईटीआई के बाद आप सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट यानि की CTI का कोर्स कर सकते हो। इससमे आपको पास होने के बाद आईटीआई के स्टूडेंट को पढ़ने का मौका मिलता है। मतलब आप आईटीआई में एक टीचर के तौर पर जॉब कर सकते हो।

आईटीआई के बाद आप पॉलिटेक्निक भी कर सकते हो। यह कोर्स ३ साल का होता है। लेकिन आईटीआई के बाद आपको डायरेक्ट सेकंड ईयर में एडमिशन मिल जाता है। और अगर आपने आईटीआई पॉलिटेक्निक से किया तो आपको डायरेक्ट बीटेक (B.TEC) में एडमिशन मिल जाता है।

I.T.I. Courses after 10th

CourseStreamDuration
Bleaching & Dyeing Calico PrintNon-engineering1 year
Commercial ArtNon-IT1 year
Diesel Mechanic EngineeringEngineering1 year
Draughtsman (Civil) EngineeringEngineering2 years
Draughtsman (Mechanical) EngineeringEngineering2 years
Dress MakingNon-IT1 year
Electrician EngineeringEngineering2 years
Fitter EngineeringEngineering2 years
Foundry Man EngineeringEngineering1 year
Fruit & Vegetable ProcessingNon-IT1 year
Hair & Skin CareNon-IT1 year
Hand CompositorNon-IT1 year
Information Technology & E.S.M. EngineeringEngineering2 years
Leather Goods MakerNon-IT1 year
Letter Press Machine MinderNon-IT1 year
Machinist EngineeringEngineering1 year
Manufacture Foot WearNon-IT1 year
Mech. Instrument EngineeringEngineering2 years
Mechanic Electronics EngineeringEngineering2 years
Mechanic Motor Vehicle EngineeringEngineering2 years
Mechanic Radio & T.V. EngineeringEngineering2 years
Motor Driving-cum-Mechanic EngineeringEngineering1 year
Pump OperatorEngineering1 year
Refrigeration EngineeringEngineering2 years
Secretarial PracticeNon-IT1 year
Sheet Metal Worker EngineeringEngineering1 year
Surveyor EngineeringEngineering2 years
Turner EngineeringEngineering2 years
Tool & Die Maker EngineeringEngineering3 years

I.T.I. Courses after 12th

CourseStreamDuration
Travel and Tour AssistantNon-IT1 year
SurveyorNon-IT2 years
Stenography HindiNon-IT1 year
Stenography EnglishNon-IT1 year
Radiology TechnicianEngineering2 years
Plastic Processing OperatorNon-IT1 year
Physiotherapy TechnicianEngineering2 years
Old Age Care AssistantNon-IT1 year
Multimedia Animation and Special EffectsEngineering1 year
Mechanic Lens or Prism GrindingEngineering2 years
Mechanic Agricultural MachineryEngineering2 years
MasonNon-IT1 year
Marketing ExecutiveNon-IT1 year
Marine FitterEngineering1 year
Library and Information ScienceNon-IT1 year
Interior Decoration and DesigningNon-IT1 year
Insurance AgentNon-IT1 year
Instrument MechanicEngineering1 year
Human Resource ExecutiveNon-IT1 year
Health Safety and EnvironmentNon-IT1 year
Health and Sanitary InspectorNon-IT1 year
GoldSmithNon-IT2 years
Desktop Publishing OperatorNon-IT1 year
Dental Laboratory Equipment TechnicianEngineering2 years
Crèche ManagementNon-IT1 year
Craftsman Food ProductionNon-IT2 years
Computer Operator and Programming AssistantEngineering2 years
Computer Hardware and NetworkingEngineering2 years
Catering and Hospitality AssistantNon-IT1 year
Call Centre AssistantNon-IT1 year
Computer Operator & Programming Assistant (COPA)Non-IT1 year
Basic CosmetologyNon-IT1 year
Architectural DraughtsmanshipEngineering2 years
Architectural AssistantEngineering1 year

निष्कर्ष

आईटीआई एक कोर्स ही नहीं बल्कि आपके अंदर एक स्किल विक्सित करना है। आप आईटीआई के माध्यम से कहीभी कंपनी का सरकारी सेक्टर में नौरी कर सकते है। यही नहीं आप खुद अपना व्यापर चालू कर सकते है। आप अपना खुद का बिज़नेस खड़ा कर सकते है।

हमें यकीं है की आपको अभीतक iti kya hota hai और iti kaise kare in hindi में विस्तार में समझ आगया होगा। और आजका ये हमारा लेख आपको काफी मदतगार साबित रहा होगा ये आशा करते है।

अगर आपको आजका ये हमारा ITI Kya hota Hai और ITI kaise kare in Hindi वाला लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर जरूर कीजियेगा। ताकि लोगो को भी आईटीआई के बारे में विस्तार में पता चले। और हमर यह लेख यहातक पूरा पढ़ने के लिए आपक धन्यवाद।

Leave a Comment